JAC Class 12 Physics MCQ Chapter 7: प्रत्यावर्ती धारा

1. प्रत्यावर्ती धारा का ऊष्मीय प्रभाव प्रमुखत है –

  • जूल ऊष्मन
  • पेल्टियर ऊष्मन
  • टॉमसन प्रभाव
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
जूल ऊष्मन

2. प्रतिघात का मात्रक होता है –

  • ओम
  • फैराडे
  • एम्पेयर
  • म्हो
उत्तर
ओम

3. किसी LCR परिपथ में ऊर्जा का क्षय होता है?

  • प्रेरक में
  • प्रतिरोधक में
  • धारित्र में
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
प्रेरक में

4. निम्नलिखित में से किसके लिए संधारित्र अनंत प्रतिरोध की तरह कार्य करता है?

  • DC
  • AC
  • DC तथा AC दोनों
  • (इनमें से कोई नहीं
उत्तर
DC

5. तप्त-तार आमीटर मापता है, प्रत्यावर्ती धारा का –

  • उच्चतम मान
  • औसत मान
  • मूल औसत वर्ग धारा
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
मूल औसत वर्ग धारा

6. L-C परिपथ को कहा जाता है?

  • दोलनी परिपथ
  • अनुगामी परिपथ
  • शैथिल्य परिपथ
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
दोलनी परिपथ

7. भारत में आपूर्ति की जा रही प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति है –

  • 50 हर्ट्स
  • 60 हर्ट्ज
  • 100 हर्ट्स
  • 220 हर्ट्स
उत्तर
50 हर्ट्स

8. चोक कुण्डली का कार्य सिद्धान्त निम्न पर आधारित है –

  • कोणीय संवेग संरक्षण
  • स्वप्रेरण
  • अन्योन्य प्रेरण
  • संवेग संरक्षण
उत्तर
स्वप्रेरण

9. प्रतिबाधा (Impedance) का S.I. मात्रक होता है?

  • हेनरी
  • ओम
  • टेसला
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
ओम

10. युक्ति जो वोल्टता को बढ़ा देता है उसे क्या कहते हैं?

  • प्रतिरोध
  • अपचायी ट्रांसफॉर्मर
  • उच्चायी ट्रांसफॉर्मर
  • ट्रांसफॉर्मर
उत्तर
अपचायी ट्रांसफॉर्मर

11. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ के LCR श्रेणी संयोजन में वोल्टेज प्रत्येक L,C,R घटक में 50 वोल्ट है। वोल्टेज LC संयोजन के बीच होगा-

  • 50 Volt
  • 55 Volt
  • 100 Volt
  • 0 Volt
उत्तर
 0 Volt

12. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में यदि धारा I एवं वोल्टेज के बीच कलान्तर हो तो धारा का वाटहीन घटक होगा :

  • Icosα
  • Isinα
  • Itanα
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
इनमें से कोई नहीं

13. किसी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में धारा एवं विभवान्तर के बीच कलान्तर θ है। तब शक्ति गुणांक होगा-

  • cosθ
  • sinθ
  • tanθ
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
 cosθ

14. L-C परिपथ को कहा जाता है-

  • दोलनी परिपथ
  • अनुगामी परिपथ
  • शैथिल्य परिपथ
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
 दोलनी परिपथ

15. एक उच्चायी परिमापित्र में कण्डलियों में फेरों की संख्या में प्रथांमक में N1 तथा द्वितीयक में N2 तक-

  • N1 = N2
  • N1 < N2
  • N1 > N2
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
N1 < N2

16. A.C. का समीकरण i = 50 sin100t है तो धारा की आवृत्ति होगी-

  • 50π हर्टज
  • 50 / π हर्टज
  • 100π हर्टज
  • 100 / π हर्टज
उत्तर
50 / π हर्टज

17. यदि LCR परिपथ में L= 8.0 हेनरी, C = 0.5 μ, R = 100 Ω श्रेणीक्रम में हैं, तो अनुनादी आवृत्ति होगी-

  • 600 रेडियन/सेकेण्ड
  • 500 रेडियन/सेकेण्ड
  • 600 हर्ट्स
  •  500 हर्ट्स
उत्तर
500 रेडियन/सेकेण्ड

18. LCR परिपथ में धारिकत्व को C से बदलकर 4C कर दिया जाता है। समान अनुनादी आवृत्ति के लिए प्रेरकत्व को L से बदलकर होना चाहिए।

  • 2L
  • L / 2
  • L / 4
  • 4L
उत्तर
 4L

19. अपचायी ट्रान्सफॉर्मर बढ़ाता है –

  • धारा
  • वोल्टता
  • वाटता
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
 धारा 

20. संधारित्र का शक्ति गुणांक लगभग है-

  • 90°
  • 1
  • 180°
  • 0
उत्तर
 0

These JAC MCQs for all class 12 Physics will help students prepare for the board exam. For more study material, such as solutions, model papers, syllabus, MCQ Questions, and the latest updates on the JAC Board, keep visiting our website, JACBoardSolutions.com.

JAC MCQ Questions Class 12 All Subjects

Important Links

📝JAC 12 New Syllabus 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 Model Papers 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 MCQ Questions 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 Question Bank 2025-26 PDF Download
📝JAC Class 12 Solutions 2025-26 PDF Download