JAC Class 12 Physics MCQ Chapter 12: परमाणु

1. किसी परमाणु में इलेक्ट्रॉन कक्षा की त्रिज्या एवं नाभिक की त्रिज्या का अनुपात होता है –

  • 10³
  • 10⁵
  • 10⁶
  • 10⁹
उत्तर
10⁵

2. इलेक्ट्रॉन वोल्ट (eV) मापता है?

  • आवेश
  • विभवांतर
  • धारा
  • ऊर्जा
उत्तर
ऊर्जा

3. परमाणु में वृत्तीय कक्षा में इलेक्ट्रॉन किस बल के कारण घूमते है –

  • नाभिकीय बल
  • गुरुत्वाकर्षण बल
  • कूलॉम बल
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
नाभिकीय बल

4. हाइड्रोजन परमाणु की आयनन ऊर्जा का मान होता है –

  • 3.4ev
  • 10.4ev
  • 12.09 ev
  • 13.6ev
उत्तर
13.6ev

5. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है?

  • लाईगन श्रेणी
  • बाल्मर श्रेणी
  • पाश्चन श्रेणी
  • ब्रैकेट श्रेणी
उत्तर
बाल्मर श्रेणी

6. टॉमसन विधि द्वारा ज्ञात किया जाता है इलेक्ट्रॉन का –

  • संवेग
  • आवेश
  • द्रव्यमान
  • आवेश तथा द्रव्यमान का अनुपात
उत्तर
आवेश तथा द्रव्यमान का अनुपात

7. प्रथम बोर अवस्था में किसी इलेक्ट्रॉन की दे-ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य होती है?

  • प्रथम कक्षा की परिधि के एक चौथाई के बराबर
  • प्रथम कक्षा की परिधि के आधे के बराबर
  • प्रथम कक्षा की दुगुनी परिधि के बराबर
  • प्रथम कक्षा की परिधि के बराबर
उत्तर
प्रथम कक्षा की परिधि के बराबर

8. हाइड्रोजन परमाणु के बोर मॉडल में, निम्नतम कक्षा किसके संगत होती है ?

  • अनन्त ऊर्जा
  • अधिकतम ऊर्जा
  • न्यूनतम ऊर्जा
  • शून्य ऊर्जा
उत्तर
न्यूनतम ऊर्जा

9. रदरफोर्ड का प्रकीर्णन प्रयोग निम्नलिखित में किसका अस्तित्व सिद्ध करता है?

  • ऋणावेशित नाभिक का
  • धनाविष्ट नाभिक का
  • नाभिक में न्यूट्रॉन का
  • परमाणु धन आवेश के सम विभाजन का
उत्तर
धनाविष्ट नाभिक का

10. परमाणु का नाभिक बना होता है?

  • प्रोटॉनों से
  • प्रोटॉन एवम् न्यूट्रॉन से
  • एल्फा कण से
  • प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से
उत्तर
प्रोटॉन एवम् न्यूट्रॉन से

11. हाइड्रोजन परमाणु की आयनन ऊर्जा 6 इलेक्ट्रॉन वोल्ट है। तो हीलियम परमाणु की आयनन ऊर्जा कितनी होगी-

  • -13.6 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
  • 13.6 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
  • 12.75 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
  • -12.75 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
उत्तर
12.75 इलेक्ट्रॉन वोल्ट

12. हाइड्रोजन परमाणु की मूल ऊर्जा स्तर -6 इलेक्ट्रॉन वोल्ट है। तो n=3 पर ऊर्जा स्तर होगी –

  • -1.5 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
  • 1.5 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
  • 3.2 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
  • -3.2 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
उत्तर
-1.5 इलेक्ट्रॉन वोल्ट

13. हाइड्रोजन परमाणु की मूल अवस्था में इलेक्ट्रॉन के वेग का परिमाण होता है-

  • C /2
  • C /137
  • 2C /137
  • C /237
उत्तर
C /137

14. निम्नलिखित में किस वैज्ञानिक ने क्वांटम सिद्धांत का प्रतिपादन किया था ?

  • रदरफोर्ड ने
  • बोर ने
  • डाल्टन ने
  • प्लांक ने
उत्तर
प्लांक ने

15. स्थायी कक्षा की त्रिज्या r तथा कक्षा की संख्या n में संबंध होता है –

  • r = n
  • r ∝ n2
  • r ∝ n21​
  • r ∝ n
उत्तर
r ∝ n2

16. निमनलिखित में से किस संक्रमण में तरंगदैर्घ्य न्यूनतम होगा ?

  • n = 5 से n = 4
  • n = 4 से n = 3
  • n = 3 से n = 2
  • n = 2 से n = 1
उत्तर
n = 2 से n = 1

17. हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा-13.6ev है। उसके दूसरी बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा होगी-

  • -3.4eV
  • –6.8 eV
  • -27.2 eV
  • +3.4eV
उत्तर
-3.4eV

18. बोर कक्षा की प्रथम तीन त्रिज्या का अनुपात है –

  • 1 : 2 : 3
  • 1 : 8 : 27
  • 1 : 4 : 9
  • इनमे से कोई नहीं
उत्तर
1 : 4 : 9

19. एक परमाणु या आयन की मूल अवस्था में ऊर्जा -54.4ev यह हो सकता है:

  • हाइड्रोजन
  • डयूटेरियम
  • He+
  • Li++
उत्तर
He+

These JAC MCQs for all class 12 Physics will help students prepare for the board exam. For more study material, such as solutions, model papers, syllabus, MCQ Questions, and the latest updates on the JAC Board, keep visiting our website, JACBoardSolutions.com.

JAC MCQ Questions Class 12 All Subjects

Important Links

📝JAC 12 New Syllabus 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 Model Papers 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 MCQ Questions 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 Question Bank 2025-26 PDF Download
📝JAC Class 12 Solutions 2025-26 PDF Download