JAC Class 10 Science Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण

Objective Type Questions

Question 1 : निम्नलिखित में से कौन-सा भौतिक परिवर्तन नहीं है?

  • (a) जल के क्वथन पर जलवाष्प का बनना
  • (b) द्रवित पेट्रोलियम गैस का दहन
  • (c) जल में लवण का विलेय होना
  • (d) बर्फ के गलन पर जल का बनना

Answer: (b) द्रवित पेट्रोलियम गैस का दहन

Question 2 : ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है?

  • (a) संयोजन अभिक्रिया
  • (b) द्विविस्थापन अभिक्रिया
  • (c) वियोजन अभिक्रिया
  • (d) विस्थापन अभिक्रिया

Answer: (d) विस्थापन अभिक्रिया

Question 3: निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम में रासायनिक अभिक्रियाएँ होती हैं?

  • (a) एक गैस सिलेंडर में निम्न दाब पर ऑक्सीजन का भंडारण
  • (b) वायु का द्रवीकरण
  • (c) उच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में कॉपर की तार को गरम करना
  • (d) खुले में पेट्रोल रखना

Answer: (c) उच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में कॉपर की तार को गरम करना

Question 4: जल का विद्युत-अपघटन एक अपघटन अभिक्रिया है। जल के विद्युत अपघटन में मुक्त हुई हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस का मोलर अनुपात है

  • (a) 1:1
  • (b) 4:1
  • (c) 1:2
  • (d) 2:1

Answer: (d) 2:1

Question 5: मैग्रीशियम ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र क्या है?

  • (a) Mg2O
  • (b) MgO2
  • (c) Mg(OH)2
  • (d) MgO

Answer: (d) MgO

Question 6: मैग्रीशियम ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र क्या है?

  • (a) Mg2O
  • (b) MgO2
  • (c) Mg(OH)2
  • (d) MgO

Answer: (d) MgO

Question 7: कौन सा रासायनिक अभिक्रिया का उदाहरण है?

  • (a) दही का बनना
  • (b) भोजन का टूटना
  • (c) किण्वित अंगूर
  • (d) उपरोक्त सभी

Answer: (d) उपरोक्त सभी

Very Short Answer Type Questions

Question 1: सिल्वर के शोधन में, सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से सिल्वर प्राप्त करने के लिए कॉपर द्वारा विस्थापन किया जाता है। इस के लिए अभिक्रिया लिखिए।

Answer: Cu(s) + 2AgNO3(aq) → Cu(NO3)2(aq) + 2Ag(s)

Question 2: कंपोस्ट का बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?

Answer: ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (Exothermic Reaction)

Question 3: लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है?

Answer: हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

Question 4: Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu

ऊपर दी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?

Answer: विस्थापन अभिक्रिया (Displacement Reaction)

JAC Board Class 10 Science MCQ (विज्ञान)

These JAC MCQs for class 10 science will help students in the board exam preparation. For more study material like solutions, model papers, syllabus, MCQ Questions, and the latest updates on JAC Board, keep visiting our website JACBoardSolutions.com.

JAC 10th Objective Questions All Subjects

Important Links

📝JAC 10th New Syllabus 2025-26 PDF Download
📝JAC 10th Model Papers 2025-26 PDF Download
📝JAC 10th MCQ Questions 2025-26 PDF Download
📝JAC 10th Question Bank 2025-26 PDF Download
📝JAC Class 10 Solutions 2025-26 PDF Download