Objective Type Questions
Question 1 : निम्नलिखित में से कौन-सा भौतिक परिवर्तन नहीं है?
- (a) जल के क्वथन पर जलवाष्प का बनना
- (b) द्रवित पेट्रोलियम गैस का दहन
- (c) जल में लवण का विलेय होना
- (d) बर्फ के गलन पर जल का बनना
Answer: (b) द्रवित पेट्रोलियम गैस का दहन
Question 2 : ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है?
- (a) संयोजन अभिक्रिया
- (b) द्विविस्थापन अभिक्रिया
- (c) वियोजन अभिक्रिया
- (d) विस्थापन अभिक्रिया
Answer: (d) विस्थापन अभिक्रिया
Question 3: निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम में रासायनिक अभिक्रियाएँ होती हैं?
- (a) एक गैस सिलेंडर में निम्न दाब पर ऑक्सीजन का भंडारण
- (b) वायु का द्रवीकरण
- (c) उच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में कॉपर की तार को गरम करना
- (d) खुले में पेट्रोल रखना
Answer: (c) उच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में कॉपर की तार को गरम करना
Question 4: जल का विद्युत-अपघटन एक अपघटन अभिक्रिया है। जल के विद्युत अपघटन में मुक्त हुई हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस का मोलर अनुपात है
- (a) 1:1
- (b) 4:1
- (c) 1:2
- (d) 2:1
Answer: (d) 2:1
Question 5: मैग्रीशियम ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र क्या है?
- (a) Mg2O
- (b) MgO2
- (c) Mg(OH)2
- (d) MgO
Answer: (d) MgO
Question 6: मैग्रीशियम ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र क्या है?
- (a) Mg2O
- (b) MgO2
- (c) Mg(OH)2
- (d) MgO
Answer: (d) MgO
Question 7: कौन सा रासायनिक अभिक्रिया का उदाहरण है?
- (a) दही का बनना
- (b) भोजन का टूटना
- (c) किण्वित अंगूर
- (d) उपरोक्त सभी
Answer: (d) उपरोक्त सभी
Very Short Answer Type Questions
Question 1: सिल्वर के शोधन में, सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से सिल्वर प्राप्त करने के लिए कॉपर द्वारा विस्थापन किया जाता है। इस के लिए अभिक्रिया लिखिए।
Answer: Cu(s) + 2AgNO3(aq) → Cu(NO3)2(aq) + 2Ag(s)
Question 2: कंपोस्ट का बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?
Answer: ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (Exothermic Reaction)
Question 3: लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है?
Answer: हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
Question 4: Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu
ऊपर दी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?
Answer: विस्थापन अभिक्रिया (Displacement Reaction)
JAC Board Class 10 Science MCQ (विज्ञान)
- Chapter 1: रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण
- Chapter 2: अम्ल क्षार और लवण
- Chapter 3: धातु और अधातु
- Chapter 4: कार्बन और उसके यौगिक
- Chapter 5: तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण
- Chapter 6: जैव प्रक्रम
- Chapter 7: नियंत्रण और समन्वय
- Chapter 8: जीव जनन कैसे करते है ?
- Chapter 9: आनुवंशिकी और जैव विकास
- Chapter 10: प्रकाश : परावर्तन और अपवर्तन
- Chapter 11: मानव नेत्र और रंग बिरंगा संसार
- Chapter 12: विद्युत्
- Chapter 13: विद्युतधारा के चुम्बकीय पदार्थ
- Chapter 14: उर्जा के स्रोत
- Chapter 15: हमारा पर्यावरण
- Chapter 16: प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन