Join Telegram Join Now
JAC Board Exam Prep Install Now

Chapter 1: आत्मपरिचय

1. हरिवंश राय बच्चन का जन्म कहाँ हुआ था ?

  •  बरेली
  • इलाहाबाद
  •  कानपुर
  • लखनऊ
उत्तर
इलाहाबाद
2. हरिवंश राय बच्चन का जन्म कब हुआ था ?
  • सन् 1907
  •  सन् 1910
  •  सन् 1903
  •  सन् 1908
उत्तर
सन् 1907
3. हरिवंश राय बच्च ने कहाँ प्राध्यापक के पद पर कार्य किया ?
  • हिन्दू विश्वविद्यालय
  • कलकत्ता विश्वविद्यालय
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
इलाहाबाद विश्वविद्यालय
4. हरिवंश राय बच्चन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में कैसे विशेषज्ञ के रूप में कार्य किया ।
  • अंग्रेजी भाषा विशेषज्ञ
  • हिन्दी भाषा विशेषज्ञ
  • मराठी भाषा विशेषज्ञ
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
हिन्दी भाषा विशेषज्ञ
5. बच्चन जी की किस रचना को दस खंडों में प्रकाशित किया गया ?
  • मधुशाला
  • निशा निमंत्रण
  • मधुकलश
  • बच्चन ग्रन्थावली
उत्तर
बच्चन ग्रन्थावली
6. मैं जग जीवन का भार लिए फिरता हूँ … मैं साँसों के दो तार लिए फिरता हूँ । किस काव्यांश से ली गई है ?
  • आत्मा परिचय
  •  मधुशाला
  •  मधुबाला
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
आत्मा परिचय
7. आत्म परिचय काव्यांश हमारी किस पाठ्य पुस्तक में वर्णित है ?
  • अरोह भाग -1
  • आरोह भाग -2
  •  वितान भाग – 1
  • वितान भाग -2
उत्तर
आरोह भाग -2
8. आत्म परिचय कविता के द्वारा कवि की चाह क्या है ?
  • आत्म परिचय
  • आत्मा का परिचय
  • प्रमात्मा का परिचय
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
आत्मा का परिचय
9. आत्म परिचय कविता के द्वारा कवि समाज को क्या देना चाहते हैं ?
  • जीवन और प्रेम
  • प्रेम और वात्सल्य
  • ज्ञान और प्रेम की अभिव्यक्ति
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
ज्ञान और प्रेम की अभिव्यक्ति
10. आत्म परिचय कविता की भाषा कैसी हैं :
  •  तत्सम् निष्ठ खड़ी बोली
  • आत्मकथा शैली
  •  सरल , सहज शब्दवाली युक्त
  • उपरोक्त सभी
उत्तर
उपरोक्त सभी
11. प्रस्तुत कविता में वर्णित जग – जीवन में कौन अलंकार हैं ?
  •  रुपक
  • तथा
  • बना – बना
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
रुपक
12. इस कविता में कवि के कौन – से चरित्र की झलक मिलती है ?
  •  द्विधात्मक
  • एकात्मक
  • माधुर्यगुण
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
द्विधात्मक
13. प्रस्तुत कविता के छन्दमुक्त होते हुए भी इसमें क्या विद्यमान है ?
  •  लय
  •   तुक
  • योग्यता
  • a,b,c,तीनों
उत्तर
a,b,c,तीनों
14. आत्म परिचय कविता में रोदन में राग में कौन अलंकार है ?
  • अनुप्रास
  • विरोधाभाष अलंकार
  •  a . b दोनों
  • रूपक
उत्तर
a . b दोनों

15 . दिन जल्दी – जल्दी बलाता है । कविता से कवि का अभिप्राय क्या है ।

  •  समय से पूर्व कार्य सम्पन्न करना
  •  समय का इन्तजार करना
  • समय को पहचानना
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
समय से पूर्व कार्य सम्पन्न करना

16.  प्रस्तुत कविता में कैसी भाषा का प्रयोग कवि ने किया है ?

  • सरल
  • सहज
  •  प्रवाहमयी
  • a , b , c तीनों
उत्तर
a , b , c तीनों

17.  प्रस्तुत कविता में वर्णित ‘ मुझसे मिलने ‘ , का कौन में  कौन – सा अलंकार है ।

  •  रूपक
  • अनुप्रास अलंकार
  •  यमक
  •  पुनरूक्ति
उत्तर
नीचे से दायीं ओर अनुप्रास अलंकार

18. कवि मानव को किससे प्रेरणा लेने को प्रोत्साहित करता है ?

  • संध्या के समय प्रकृति में होने वाली
  • संध्या से पूर्व प्रकृति में होनेवाली हलचल
  •  a , b दोनों
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
नीचे से दायीं ओर संध्या के समय प्रकृति में होने वाली

19. दिन जल्दी – जल्दी ढलता है । कविता के रचनाकार हैं ?

  •  विद्यापति
  • हरिवंश राय बच्चन
  • आलोक धन्वा
  • मैथिली शरण गुप्ता
उत्तर
हरिवंश राय बच्चन

20 . प्रस्तुत कविता के प्रथम पद्यांश में वर्णित जल्दी – जल्दी में कौन अलंकार है ?

  • पुनरुक्ति
  • रूपक
  •  यमक
  •  अनुप्रास
उत्तर
पुनरुक्ति

21. प्रस्तुत कविता में विकल का क्या अर्थ है ?

  • व्याकुल
  •  याधुर्य
  • अनुकूल
  • भय
उत्तर
व्याकुल

22. प्रस्तुत कविता के प्रथम गद्यांश में वर्णित दिन का पंथी से क्या अभिप्राय है ?

  • पथिक
  •  मंजिल
  • यात्री
  •  a , b , c तीनों
उत्तर
a , b , c तीनों

23. दिन का पंथी में कौन – सा अलंकार है ?

  • अनुप्रास
  • रूपक
  • यमक
  • पुनरूक्ति
उत्तर
रूपक

24. प्रस्तुत कविता में मनुष्य की प्रयत्नशीलता की तुलना किससे की गई है ?

  • सूर्य
  •  जल
  • वायु
  • मनुष्य
उत्तर
सूर्य

25. कविता में कवि ने मुख्य रूप से किसका वर्णन किया है ?

  • स्थायित्व का
  • गतिशीलता का
  •  प्रकृति का
  •  स्वभाव का
उत्तर
गतिशीलता का

26. जीव जन्तु तथा मनुष्य अपने गंतव्य तक पहुँचना चाहते हैं ?

  •  रात्रि से पहले
  • समय से पूर्व
  •  रात्रि काल में
  • समय पर
उत्तर
रात्रि से पहले

27. संसार के सभी प्राणी किसके साथ चलते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करना चाहते हैं ?

  • लगन
  • समय
  •  मेहनत
  • रास्ते
उत्तर
समय

28. मनुष्य को किसके साथ कदम मिलाकर चलना चाहिए ?

  •  मित्र
  •  परिवार
  •  समय
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
समय

29. प्रयत्नशील मनुष्य को अपना   लक्ष्य –

  •  दूर नहीं लगता है
  • दूर प्रतीत होता है
  • असंभव प्रतीत होता है
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
दूर नहीं लगता है