JAC Class 12 Hindi MCQ Chapter 1: आत्मपरिचय

1. हरिवंश राय बच्चन का जन्म कहाँ हुआ था ?

  •  बरेली
  • इलाहाबाद
  •  कानपुर
  • लखनऊ
उत्तर
इलाहाबाद
2. हरिवंश राय बच्चन का जन्म कब हुआ था ?
  • सन् 1907
  •  सन् 1910
  •  सन् 1903
  •  सन् 1908
उत्तर
सन् 1907
3. हरिवंश राय बच्च ने कहाँ प्राध्यापक के पद पर कार्य किया ?
  • हिन्दू विश्वविद्यालय
  • कलकत्ता विश्वविद्यालय
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
इलाहाबाद विश्वविद्यालय
4. हरिवंश राय बच्चन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में कैसे विशेषज्ञ के रूप में कार्य किया ।
  • अंग्रेजी भाषा विशेषज्ञ
  • हिन्दी भाषा विशेषज्ञ
  • मराठी भाषा विशेषज्ञ
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
हिन्दी भाषा विशेषज्ञ
5. बच्चन जी की किस रचना को दस खंडों में प्रकाशित किया गया ?
  • मधुशाला
  • निशा निमंत्रण
  • मधुकलश
  • बच्चन ग्रन्थावली
उत्तर
बच्चन ग्रन्थावली
6. मैं जग जीवन का भार लिए फिरता हूँ … मैं साँसों के दो तार लिए फिरता हूँ । किस काव्यांश से ली गई है ?
  • आत्मा परिचय
  •  मधुशाला
  •  मधुबाला
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
आत्मा परिचय
7. आत्म परिचय काव्यांश हमारी किस पाठ्य पुस्तक में वर्णित है ?
  • अरोह भाग -1
  • आरोह भाग -2
  •  वितान भाग – 1
  • वितान भाग -2
उत्तर
आरोह भाग -2
8. आत्म परिचय कविता के द्वारा कवि की चाह क्या है ?
  • आत्म परिचय
  • आत्मा का परिचय
  • प्रमात्मा का परिचय
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
आत्मा का परिचय
9. आत्म परिचय कविता के द्वारा कवि समाज को क्या देना चाहते हैं ?
  • जीवन और प्रेम
  • प्रेम और वात्सल्य
  • ज्ञान और प्रेम की अभिव्यक्ति
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
ज्ञान और प्रेम की अभिव्यक्ति
10. आत्म परिचय कविता की भाषा कैसी हैं :
  •  तत्सम् निष्ठ खड़ी बोली
  • आत्मकथा शैली
  •  सरल , सहज शब्दवाली युक्त
  • उपरोक्त सभी
उत्तर
उपरोक्त सभी
11. प्रस्तुत कविता में वर्णित जग – जीवन में कौन अलंकार हैं ?
  •  रुपक
  • तथा
  • बना – बना
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
रुपक
12. इस कविता में कवि के कौन – से चरित्र की झलक मिलती है ?
  •  द्विधात्मक
  • एकात्मक
  • माधुर्यगुण
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
द्विधात्मक
13. प्रस्तुत कविता के छन्दमुक्त होते हुए भी इसमें क्या विद्यमान है ?
  •  लय
  •   तुक
  • योग्यता
  • a,b,c,तीनों
उत्तर
a,b,c,तीनों
14. आत्म परिचय कविता में रोदन में राग में कौन अलंकार है ?
  • अनुप्रास
  • विरोधाभाष अलंकार
  •  a . b दोनों
  • रूपक
उत्तर
a . b दोनों

15 . दिन जल्दी – जल्दी बलाता है । कविता से कवि का अभिप्राय क्या है ।

  •  समय से पूर्व कार्य सम्पन्न करना
  •  समय का इन्तजार करना
  • समय को पहचानना
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
समय से पूर्व कार्य सम्पन्न करना

16.  प्रस्तुत कविता में कैसी भाषा का प्रयोग कवि ने किया है ?

  • सरल
  • सहज
  •  प्रवाहमयी
  • a , b , c तीनों
उत्तर
a , b , c तीनों

17.  प्रस्तुत कविता में वर्णित ‘ मुझसे मिलने ‘ , का कौन में  कौन – सा अलंकार है ।

  •  रूपक
  • अनुप्रास अलंकार
  •  यमक
  •  पुनरूक्ति
उत्तर
नीचे से दायीं ओर अनुप्रास अलंकार

18. कवि मानव को किससे प्रेरणा लेने को प्रोत्साहित करता है ?

  • संध्या के समय प्रकृति में होने वाली
  • संध्या से पूर्व प्रकृति में होनेवाली हलचल
  •  a , b दोनों
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
नीचे से दायीं ओर संध्या के समय प्रकृति में होने वाली

19. दिन जल्दी – जल्दी ढलता है । कविता के रचनाकार हैं ?

  •  विद्यापति
  • हरिवंश राय बच्चन
  • आलोक धन्वा
  • मैथिली शरण गुप्ता
उत्तर
हरिवंश राय बच्चन

20 . प्रस्तुत कविता के प्रथम पद्यांश में वर्णित जल्दी – जल्दी में कौन अलंकार है ?

  • पुनरुक्ति
  • रूपक
  •  यमक
  •  अनुप्रास
उत्तर
पुनरुक्ति

21. प्रस्तुत कविता में विकल का क्या अर्थ है ?

  • व्याकुल
  •  याधुर्य
  • अनुकूल
  • भय
उत्तर
व्याकुल

22. प्रस्तुत कविता के प्रथम गद्यांश में वर्णित दिन का पंथी से क्या अभिप्राय है ?

  • पथिक
  •  मंजिल
  • यात्री
  •  a , b , c तीनों
उत्तर
a , b , c तीनों

23. दिन का पंथी में कौन – सा अलंकार है ?

  • अनुप्रास
  • रूपक
  • यमक
  • पुनरूक्ति
उत्तर
रूपक

24. प्रस्तुत कविता में मनुष्य की प्रयत्नशीलता की तुलना किससे की गई है ?

  • सूर्य
  •  जल
  • वायु
  • मनुष्य
उत्तर
सूर्य

25. कविता में कवि ने मुख्य रूप से किसका वर्णन किया है ?

  • स्थायित्व का
  • गतिशीलता का
  •  प्रकृति का
  •  स्वभाव का
उत्तर
गतिशीलता का

26. जीव जन्तु तथा मनुष्य अपने गंतव्य तक पहुँचना चाहते हैं ?

  •  रात्रि से पहले
  • समय से पूर्व
  •  रात्रि काल में
  • समय पर
उत्तर
रात्रि से पहले

27. संसार के सभी प्राणी किसके साथ चलते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करना चाहते हैं ?

  • लगन
  • समय
  •  मेहनत
  • रास्ते
उत्तर
समय

28. मनुष्य को किसके साथ कदम मिलाकर चलना चाहिए ?

  •  मित्र
  •  परिवार
  •  समय
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
समय

29. प्रयत्नशील मनुष्य को अपना   लक्ष्य –

  •  दूर नहीं लगता है
  • दूर प्रतीत होता है
  • असंभव प्रतीत होता है
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
दूर नहीं लगता है

These JAC MCQs for Class 12 Hindi will help students prepare for their board exams. For more study materials, such as solutions, model papers, syllabus, MCQ Questions, and the latest updates on the JAC Board, please visit our website at JACBoardSolutions.com.

JAC MCQ Questions Class 12 All Subjects

Important Links

📝JAC 12 New Syllabus 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 Model Papers 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 MCQ Questions 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 Question Bank 2025-26 PDF Download
📝JAC Class 12 Solutions 2025-26 PDF Download