JAC Class 12 Geography MCQ Chapter 9: भारत के संदर्भ में नियोजन और सतत् पोषणीय विकास

1 . क्रियाओं को विकसित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

  • नियोजन
  • योजन
  • विकास
  • योजना
उत्तर
  नियोजन

2. टाटा और बिरला के मुम्बई योजना कब बनाई?

  • 1944 में
  • 1952 में
  • 1956 में
  • 1936 में
उत्तर
  1944 में

3. भारत में वायु परिवहन की शुरुआत हुई ?

  • 2001 में
  • 1911 में
  • 1921 में
  • 1932 में
उत्तर
  1911 में

4. किस वर्ष में कृषि जलवायु नियोजन को आरम्भ किया गया?

  • 1988
  • 1974
  • 1966
  • 1992
उत्तर
  1988

5. योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी ?

  • 14 मार्च 1950 को
  • 15 मार्च 1950 को
  • 15 मार्च 1948 को
  • 15 मार्च 1951 को
उत्तर
  15 मार्च 1950 को

6. राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना कब हुई ?

  • 1955 में
  • 1960 में
  • 1965 में
  • 1961 में
उत्तर
  1965 में 

7. राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना कब हुई थी ?

  • अगस्त 1950 में
  • अगस्त 1951 में
  • अगस्त 1952 में
  • अगस्त 1955 में
उत्तर
  अगस्त 1952 में 

8. ग्रामीण सड़क विकास समिति का गठन कब हुआ ?

  • 1990 में ।
  • 1991 में ।
  • 1997 में ।
  • 1999 में ।
उत्तर
  1999 में ।

9. प्रदेशीय नियोजन का संबंध है?

  • आर्थिक व्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों का विकास
  • क्षेत्र विरोध के विकास का उपागम
  • परिवहन जल तंत्र में क्षेत्रीय अन्तर
  • ग्रामीण क्षेत्रों का विकास
उत्तर
  आर्थिक व्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों का विकास

10. परियोजना समिति का गठन कब हुआ ?

  • 1955 में
  • 1956 में
  • 1948 में
  • 1951 में
उत्तर
  1956 में 

11. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है

  • वर्ष 2005-10
  • वर्ष 2007-12
  • वर्ष 2006-11
  • वर्ष 2009-13
उत्तर
  वर्ष 2007-12

12. आई.टी.डी.पी. निम्नलिखित में से किस संदर्भ में वर्णित है ?

  •  समन्वित पर्यटन विकास कार्यक्रम
  • समन्वित यात्रा विकास कार्यक्रम
  • समन्वित जनजातीय विकास कार्यक्रम
  • समानामापार विकास कार्यक्रम
उत्तर
समन्वित जनजातीय विकास कार्यक्रम

13. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई ?

  •  वर्ष 1950-55
  • वर्ष 1951-56
  •  वर्ष 1969-74
  • वर्ष 1965-55
उत्तर
  वर्ष 1951-56

14. कौन – सी पंचवर्षीय योजना स्पष्ट रूप से विकास विचारधारा पर बल देती है ?

  •  द्वितीय
  • चौथी
  •  पाँचवीं
  •  आठवीं
उत्तर
चौथी  

15. एम . विश्वेश्वरैया ने दस वर्षों की योजना कब प्रकाशित की ?

  • 1836 में
  •  1936 में
  • 1944 में
  •  1926 में
उत्तर
1944 में  

16. सेवा क्षेत्र में सम्मिलित है

  •  तृतीयक क्रियाकलाप
  •  चतर्थ क्रियाकलाप
  • पंचम क्रियाकलाप
  • उपर्युक्त सभी
उत्तर
  उपर्युक्त सभी

17. सतत् विकास की आवश्यकता का उद्देश्य किस योजना में रखा गया ?

  •  नौंवी पंचवर्षीय योजना
  • चौथी पंचवर्षीय योजना
  •  तृतीय पंचवर्षीय योजना
  • प्रथम पंचवर्षीय योजना
उत्तर
   नौंवी पंचवर्षीय योजना

18. रोजगारों की संख्या 2000 में कितनी हो गई ?

  •  30.3 करोड़
  • 33.3 करोड़
  • 39.7 करोड़
  • 37.9 करोड़
उत्तर
37.9 करोड़

19. प्रादेशिक असमानता का कारण है

  • प्राकृतिक संसाधनों का असमान वितरण
  • जनसंख्या घनत्व में अन्तर
  • सरकारी नीति
  •  इनमें से सभी
उत्तर
 इनमें से सभी  

20. पारिस्थितिक विकास की प्रमुख अवधारणा है

  • प्राकृतिक संसाधनों का असमान वितरण
  • समन्वित पारिस्थितिक विकास
  •  सतत पारिस्थितिक विकास
  •  इनमें से सभी
उत्तर
इनमें से सभी  

These JAC MCQs for all class 12 Geography will help students in the board exam preparation. For more study material like solutions, model papers, syllabus, MCQ Questions, and the latest updates on JAC Board, keep visiting our website JACBoardSolutions.com.

JAC MCQ Questions Class 12 All Subjects

Important Links

📝JAC 12 New Syllabus 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 Model Papers 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 MCQ Questions 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 Question Bank 2025-26 PDF Download
📝JAC Class 12 Solutions 2025-26 PDF Download