1. एक गर्भवती स्त्री ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया जो अल्प विकसित वृद्धि, मानसिक मंदता, निम्न बौद्धिक मापदंड एवं असामान्य त्वचा से ग्रस्त है। ऐसा किसके कारण हुआ है?
- वृद्धि हार्मोन का अल्प मात्रा में स्रवण
- थायरॉयड ग्रंथि का कैंसर
- पार्स डिस्टैलिस द्वारा अतिस्रवण
- आहार में आयोडीन की कमी
2. गुच्छीय निस्यंदर दर (GFR) में गिरावट आने पर किसका सक्रियकरण होता है?
- गुच्छीय आसन्न कोशिकाओं का ताकि उनसे रेनिन निकले
- ऐड्रीनल कॉर्टेक्स (अधिवक्क वलकुट) का ताकि उससे आल्डोस्टेरोन निकले
- ऐड्रीनल मेडुला (अधिवक्क मध्यांश) का ताकि उससे ऐड्रीनलीन निकले
- पश्च पिट्यूटरी (पीयूष) का ताकि उससे वैसोप्रेसिन निकले रसायनिक समन्वय तथा एकीकरण
3. आर्तव-रिसाव किसकी कमी के कारण होता है?
- FSH (एफ.एस.एच.)
- ऑक्सीटोसिन
- वैसोप्रेसिन
- प्रोजेस्टेरॉन
4. निम्न में से कौन-सा हार्मोन उन्नत (परिवर्तित) अमीनो अम्ल है
- एपिनेफ्रीन
- प्रोजेस्ट्रान
- प्रोस्टाग्लेनडिन
- इस्ट्रोजन
5. निम्न में से कौन-सा हार्मोन मानव प्लासेन्टा का स्रावण (स्रावित पदार्थ) नहीं है?
- मानव कोरियोनिक गोनेडोट्रापिन
- प्रोलेक्टिन
- इस्ट्रोजन
- प्रोजेस्ट्रोन
6. निम्न में से कौन, हार्मोन व उसकी कमी से होने वाली बीमारी से जुड़ा सुमेलित जोड़ा है-
- ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन – अण्डोत्सर्ग में असफलता
- इन्सुलिन-डायबिटीस इन्सीपिड्स
- थाइरॉक्सिन-टिटेनी
- पैराथाइरायड डायबिटिस मेलीटस हार्मोन
7. रासायनिक रूप से हार्मोन है?
- बायोजेनिक अमीन केवल (केवल बायोजेनिक अमीन्स)
- प्रोटीन्स, स्टीरोइड्स तथा बायोजेनिक अमीन्स
- केवल प्रोटीन्स
- केवल स्टीरॉइड्स
8. निम्न में से कौन हार्मोन व उसकी कमी से होने वाली बीमारी का सुमेलित जोड़ा है?
- इन्सुलिन-डायबिटीज इन्सीपीड्स
- रिलेक्सिन-जाइन्टिस्म
- प्रोलेक्टिन-क्रिटेनिज्म
- पेराथाइराइड हार्मोन-टिटेनी
9. निम्न में से कौन स्टिरॉयड सूक्ष्मजीवीय परिवर्तनों के लिए प्रयोग किया जाता है-
- कार्टिसोल
- कोलेस्ट्राल
- टेस्टोस्टीरोन
- प्रोजेस्ट्रोन
10. एक्रोमिगेली का कारण है?
- GH.की अधिकता
- थाइराक्सिन की अधिकता
- थाइराक्सिन की कमी
- एड्रिनेलिन की अधिकता