Chapter 6: खुली अर्थ-व्यवस्था : समष्टि अर्थशास्त्र

1 . विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है-

  • सरकार द्वारा
  • मोल-जोल द्वारा
  • विश्व बैंक द्वारा
  • माँग एवं पूर्ति द्वारा
उत्तर
माँग एवं पूर्ति द्वारा

2. विदेशी विनिमय की मांग के प्रमुख स्रोत हैं –

  • विदेश में निवेश
  • विदेशी वस्तुओं का आयात
  • पर्यटन
  • इनमें से सभी
उत्तर
इनमें से सभी

3. यूरोप के देशों की सामान्य मुद्रा है –

  • डालर
  • पौड़
  • यूरो
  • स्टर्लिंग
उत्तर
यूरो

4. एकाधिकारी अवस्था में किसी वस्तु का उत्पादन होता है-

  • एक से अधिक
  • दो से अधिक
  • सिर्फ एक
  •  कोई नहीं
उत्तर
सिर्फ एक

5. यूरोपियन मुद्रा संघ का गठन किया गया –

  • जनवरी 1999 में
  • फरवरी 1999 में
  • मार्च 1999 में
  • अप्रैल 1999 में
उत्तर
जनवरी 1999 में