JAC Class 12 History MCQ Chapter 7: किसान, ज़मीदार और राज्य

1. सोलहवीं-सत्रहवीं सदी के दौरान हिन्दुस्तान में लगभग जितने प्रतिशत लोग गाँवों में रहते थे, वह संख्या थी ?

  • 85 प्रतिशत
  •  75 प्रतिशत
  • 65 प्रतिशत
  •  95 प्रतिशत
उत्तर
85 प्रतिशत

2. मुगलकाल में जितने वर्गों के लोग कृषि उत्पादन से जुड़े थे तथा वे दोनों ही फसल की हिस्सों के दाबेदार थे ?

  •  व्यापारी तथा शिल्पकार
  •  छोटे खेतिहर और भूमिहर संभ्रात
  • विदेशी यात्रीगण तथा राजविरोधी शक्तियाँ
  •  सर्राफ तथा ग्रामीण उद्योगपति वर्ग
उत्तर
छोटे खेतिहर और भूमिहर संभ्रात

3. सोलहवीं सदी में भारतीय गाँवों में जो अनेक बाहरी ताकतें दाखिल हुई, वे थीं ?

  • मुगल राज्य
  • व्यापार
  • मद्रा और बाजार
  • उपर्युक्त सभी
उत्तर
उपर्युक्त सभी

4. सत्रहवीं सदी में जो नये फल तथा सब्जियाँ भारत में नयीं दुनिया से लाई गई उनमें शामिल थे।

  • टमाटर, आलू, मिर्च, अनानास तथा पपीता
  • भिंडी, आलू, आम, जामुन तथा टमाटर
  • पपीता, नींबू, अनार, बादाम तथा मूली
उत्तर
टमाटर, आलू, मिर्च, अनानास तथा पपीता

5. मुगल काल के भारतीय-फारसी स्त्रोत किसान के लिए आमतौर पर प्रयोग करते थे ?

  • रैयत या रिआया
  •  मुजरियान
  • आसामी या किसान
  •  उपर्युक्त सभी
उत्तर
उपर्युक्त सभी

6. मुगल काल में भारत में सबसे ज्यादा उगाई जाने वाले फसलें थीं 😕

  • चावल, गेहूँ, ज्वार-बांजरा आदि
  • चाय, कॉफी, नील, आदि
  • तिलहन, दालें, अफीम, आदि।
  •  उपर्युक्त में से कोई भी विकल्प ठीक नहीं।
उत्तर
चावल, गेहूँ, ज्वार-बांजरा आदि

7. बाबर के संस्मरणों का मूलतः सही नाम एवं भाषा ठीक है ?

  •  तुज्क-ए-बाबरी एवं तुर्की ।
  •  बाबरनामा तथा फारसी।
  • तारीखें- बाबर शाही तथा उर्दू ।
  •  तीरखे हिन्दुस्तान एवं हिन्दवी।
उत्तर
 तुज्क-ए-बाबरी एवं तुर्की ।

8. भुखमरी और महामारी के बावजूद 1600 से 1700 ई. के बीच भारत की आबादी करीब हो गई थी ?

  • 1 करोड़
  • 5 करोड़
  • 3 करोड़
  •  7 करोड़
उत्तर
5 करोड़

9. खरीफ फसल किस ऋतु में होती है ?

  •  शीत
  • पतझड़
  • बसन्त
  •  कोई भी नहीं
उत्तर
पतझड़

10. रबी फसल किस ऋतु में होती है ?

  • वसंत
  • ग्रीष्म
  •  वर्षा
  • पतझड़
उत्तर
वसंत

11. आइने के अनुसार सिंचाई वाले क्षेत्रों में वर्ष में कुल फसलें होती थीं ?

  • पाँच
  •  तीन
  •  चार
  • सात
उत्तर
 तीन

12. आइन हमें बताती है कि फसलों की दोनों ऋतुओं (मौसमों) को मिलाकर आगरा में जितने किस्मों की फसलें कुल उगाई जाती थी, वह संख्या है ?

  •  39
  •  49
  •  59
  • 69
उत्तर
 39

13. आइन के अनुसार मुगलकाल में दोनों मौसमों की फसलों को मिलाकर दिल्ली प्रान्त में जितने किस्मों की फसलें कल उगाई जाती थी, वह संख्या है।

  • 33
  •  43
  •  53
  • 63
उत्तर
 43

14. भारत में सत्रहवीं सदी में जो भी फसल के रूप में अफ़्रीका और स्पेन के रास्ते आयी थी उसका नाम था ?

  •  मक्का
  •  गेहूँ
  • चावल
  •  कपास
उत्तर
मक्का

15. मुगलकालीन ऐतिहासिक स्रोतों में शामिल थे ?

  • ऐतिहासिक ग्रंथ
  •  सरकारी तथा गैर सरकारी दस्तावेज
  • उस कलांश में बनी इमारतें एवं स्मारक
  • उपर्युक्त सभी
उत्तर
उपर्युक्त सभी

16. आईने ए अकबरी कितने भागो में बाटा गया है ?

  • 02
  • 05
  • 06
  • 04
उत्तर
05

17. अकबर के शासन काल मे भूमि का वर्गीकरण किस प्रकार का था ?

  • पोलज
  • परोति
  • पोलज ओर परोति दोनों
  • इनमे से कोई नही
उत्तर
पोलज

18. गाँव मे आमदनी के खर्च का हिसाब किताब कौन करता था ?

  • मुखिया
  • पटवारी
  • मुखिया ओर पटवारी दोनों
  • इनमे से कोई नही
उत्तर
मुखिया ओर पटवारी दोनों

These JAC MCQs for Class 12 History will help students prepare for their board exams. For more study materials, such as solutions, model papers, syllabus, MCQ Questions, and the latest updates on the JAC Board, please visit our website at JACBoardSolutions.com.

JAC MCQ Questions Class 12 All Subjects

Important Links

📝JAC 12 New Syllabus 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 Model Papers 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 MCQ Questions 2025-26 PDF Download
📝JAC 12 Question Bank 2025-26 PDF Download
📝JAC Class 12 Solutions 2025-26 PDF Download