JAC Class 10 Science MCQ Chapter 6: नियंत्रण एवं समन्वय

1. जिबरेलिन है –

  • वसा
  • एन्जाइम
  • हार्मोन
  • कार्बोहाइड्रेट
उत्तर
हार्मोन

2. शरीर में समन्वय किसके द्वारा होता है ?

  • तंत्रिका तंत्र
  • अन्त: स्रावी तंत्र
  • तंत्रिका तंत्र एवं अन्त: स्रावी तंत्र
  • इनमे से कोई नहीं
उत्तर
तंत्रिका तंत्र एवं अन्त: स्रावी तंत्र

3. हॉर्मोन स्रावित होता है :

  •  अंत: स्रावी ग्रंथि से
  •  बहिस्रावी ग्रंथि से
  •  नलिका ग्रंथि से
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
अंत: स्रावी ग्रंथि से

4. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

  •  चीनी की कमी से
  •  आयोडीन की कमी से
  • रक्त की कमी से
  • मोटापा से
उत्तर
आयोडीन की कमी से

5. मानव शरीर में पाया जाने वाली ज्ञानेंद्रियां है-

  • नाक
  • जिह्वा
  • कान
  • उपयुक्त सभी
उत्तर
उपयुक्त सभी

6. मस्तिष्क से निकलने वाली तंत्रिका ए कहलाती हैं –

  • कपाल तंत्रिका
  • केंद्रीय तंत्रिका
  • मेरु तंत्रिका
  • उपयुक्त में से कोई नहीं
उत्तर
कपाल तंत्रिका

7. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ होता है?

  • थॉयराइड
  • यकृत
  • वृक्क .
  • वृषण
उत्तर
थॉयराइड

8. मानव में डायलिसिस थैली है-

  • नेफ्रॉन
  •  न्यूरॉन
  •  माइटोकॉन्ड्रिया
  •  कोई नहीं
उत्तर
नेफ्रॉन

9. निम्नलिखित में से पादप हार्मोन है –

  • जिबरेलिन
  • ऑक्सीन
  • एब्सिसिक
  • उपयुक्त सभी
उत्तर
उपयुक्त सभी

10. छुइमुई की पत्ती की गति होती है –

  • निशानुकुंचन
  • प्रकाशानुकुंचन
  • कम्पानुकुंचन
  • उपयुक्त सभी
उत्तर
कम्पानुकुंचन

11. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

  •  उपचयन
  •  संयोजन
  • अपचयन
  • विस्थापन
उत्तर
उपचयन

12. कौन-सा पादप नियंत्रक फल बेचने वालों द्वारा उपयोग किया जाता है?

  •  ऐब्सिसिस अम्ल
  • जिबरेलिन
  • इथाइलीन
  • ऑक्सिन
उत्तर
इथाइलीन

13. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

  •  ग्राही
  •  प्रभावक
  • उत्तरदायित्व
  • बेचैनी
उत्तर
ग्राही

14. कौन सा हार्मोन रुधिर में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है-

  • जिबरेलिन
  • ऑक्सीन
  • एब्सिसिक
  • इंसुलिन हार्मोन
उत्तर
इंसुलिन हार्मोन

15. पत्तियों का मुरझाना निम्न में से किसके प्रभाव से होता है-

  • जिबरेलिन
  • ऑक्सीन
  • एब्सिसिक
  • इंसुलिन हार्मोन
उत्तर
एब्सिसिक

16. मानव मस्तिष्क के किस भाग को बड़ा मस्तिष्क कहा जाता है-

  • मध्य मस्तिष्क
  • पश्च मस्तिष्क
  • अग्र मस्तिष्क
  • उपयुक्त सभी
उत्तर
अग्र मस्तिष्क

17. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अंतःस्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि दो प्रकार की होती है?

  •  अग्नाशय
  •  थायराइड
  • पैराथायराइड
  • पिट्यूटरी
उत्तर
 अग्नाशय

18. कौन-सी अंत:स्रावी ग्रंथि वृक्क के दोनों ओर ऊपर स्थित होती है ?

  •  गोनेड्स
  •  पिट्यूटरी
  •  अग्नाशय
  • एड्रीनल
उत्तर
एड्रीनल

19. जीवों में ध्वनि ग्रहण करने के लिए संवेदी अंग है-

  • प्रकाशग्राही
  •  ध्रणग्राही
  • श्रवणग्राही
  • स्पर्शग्राही
उत्तर
श्रवणग्राही

20. शरीर की सबसे बड़ी अन्त: स्रावी ग्रंथि का नाम है=

  • पीयूष ग्रंथि
  • एड्रिनल ग्रंथि
  • थाइरॉयड ग्रंथि
  • उपयुक्त में से कोई नहीं
उत्तर
थाइरॉयड ग्रंथि

These JAC MCQs for class 10 science will help students in the board exam preparation. For more study material like solutions, model papers, syllabus, MCQ Questions, and the latest updates on JAC Board, keep visiting our website JACBoardSolutions.com.

JAC 10th Objective Questions All Subjects

Important Links

📝JAC 10th New Syllabus 2025-26 PDF Download
📝JAC 10th Model Papers 2025-26 PDF Download
📝JAC 10th MCQ Questions 2025-26 PDF Download
📝JAC 10th Question Bank 2025-26 PDF Download
📝JAC Class 10 Solutions 2025-26 PDF Download