Join Telegram Join Now
JAC Board Exam Prep Install Now

Chapter 18: वायु तथा जल का प्रदूषण

1. कौन – सी गैस हरितगृह प्रभाव वृद्धि के लिए जिम्मेवार है ?

  • CO
  • CO2
  • N2
  • O2
उत्तर
CO2

2. जल को प्रदूषित करने वाले पदार्थ कहलाते है

  • चूषक
  • चूरण
  • प्रचूषक
  • प्रदूषक
उत्तर
प्रदूषक

3. वायु प्रदूषण का प्रभाव पड़ता है?

  • मनुष्यों पर
  • वृक्षों पर
  • भवनों पर
  • इनमें सभी पर
उत्तर
इनमें सभी पर

4. पर्यावरण का अजैविक कारक है

  • मनुष्य
  • वायु
  • पेड़ – पौधे
  • पक्षी
उत्तर
वायु

5. में सबसे अधिक मात्रा में पाई जानेवाली गैस है?

  • ऑक्सीजन
  • मिथेन
  • नाइट्रोजन
  • कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर
नाइट्रोजन 

6. विश्व – तापन का प्रमुख कारण है?

  • नाइट्रोजन की बढ़ती मात्रा
  • ऑक्सीजन की बढ़ती मात्रा
  • कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती मात्रा
  • ओजोन की बढ़ती मात्रा
उत्तर
कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती मात्रा

7. पौधों पर प्रभाव के लिए उत्तरदायी गैस है?

  • ऑक्सीजन
  • ओजोन
  • हाइड्रोजन
  • कार्बन डाइऑक्साइड ।
उत्तर
कार्बन डाइऑक्साइड ।

8. इनमें से कौन – सा पदार्थ प्राथमिक प्रदूषक है ?

  • कार्बन डाइऑक्साइड
  • आजोन
  • कोहरा भावित
  • सल्फर डाइऑक्साइड ।
उत्तर
कार्बन डाइऑक्साइड ।

9. अम्ल वर्षा के प्रमुख अवयव है?

  • सल्फ्यूरिक अम्ल
  • नाइट्रिक अम्ल
  • सल्फ्यूरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
नाइट्रिक अम्ल
10. वायु किसका मिश्रण हैं ?
  • गैसों का
  • द्रवों का
  • ठोस का
  •  उपरोक्त सभी
उत्तर
गैसों का

11. वायू में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत है ?

  •  70%
  • 78%
  • 80%
  • 21%
उत्तर
78%

12. वायु में ओक्सीजन कितने प्रतिशत है ?

  • 19%
  • 10%
  • 21%
  • 15%
उत्तर
21%

13. वायु प्रदूषकों तथा कोहरे के संयोग से क्या बनता हैं ?

  •  धुंध कोहरा
  •  कोहरा
  • धुंध कोरा
  • धुंध
उत्तर
धुंध कोरा

14. वायुमंडल में उपस्थित गैसें जलवाष्प से क्रिया करके कौन से अम्ल बनाती हैं ?

  • सल्फ्यूरिक अम्ल
  • नाइट्रिक अम्ल
  • सल्फ्यूरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल
  •  कोई नहीं
उत्तर
सल्फ्यूरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल

15. कौन सी गैस रुधिर में ओक्सिजन वाहक क्षमता को घटा देती हैं ?

  •  कार्बन डाईऑक्साइड
  • कार्बन मोनोऑक्साइड
  • ऑर्गन
  •  मीथेन
उत्तर
कार्बन मोनोऑक्साइड

16. कौन सी गैसें विश्व उष्णन में अपना योगदान देती हैं ?

  •  मीथेन
  • नाइट्रस ऑक्साइड
  • जलवाष्प
  • उपरोक्त सभी
उत्तर
उपरोक्त सभी

17. जल को बचाने का हमारा मूल मंत्र कौन सा होना चाहिए हैं ?

  •  कम उपयोग
  •  पुनः उपयोग
  •  पुनः चक्रण
  • उपरोक्त सभी
उत्तर
उपरोक्त सभी

18. वायु मंडल के औसत ताप में निरंतर वृद्धि को क्या कहते हैं ?

  •  जलवाष्प
  •  विश्व उष्णन
  • ऑज़ोन परत
  • कोई नहीं
उत्तर
 विश्व उष्णन