Chapter 7: क्या निराश हुआ जाए

1.  ‘क्या निराश हुआ जाए’ पाठ के लेखक का नाम बताएं।

  • हजारी प्रसाद द्विवेदी
  • महादेवी वर्मा
  • रामधारी सिंह दिनकर
  • हरिशंकर परसाई
उत्तर
हजारी प्रसाद द्विवेदी

2. किसी के दोषों का पर्दाफाश करना अच्छी बात है या बुरी बात है?

  • अच्छी बात
  • बुरी बात
  • गोपनीय बात
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
अच्छी बात

3. ड्राइवर को किसने मार-पीट से बचाया?

  • कंडक्टर ने
  • लेखक ने
  • गाँव वालों ने
  • लोगों ने
उत्तर
लेखक ने

4. टिकट बाबू नब्बे रुपये लेकर लेखक को ढूँढता हुआ डिब्बे में आया। उस समय लेखक किस प्रकार के डिब्बे में यात्रा कर रहा था?

  • सेकंड क्लास के
  • फर्स्ट क्लास के
  • स्लीपर कोच में
  • ए० सी० कोच में
उत्तर
सेकंड क्लास के

5. ‘अतीत’ शब्द का क्या अर्थ है?

  • बीता हुआ समय
  • आया हुआ समय
  • आया हुआ अतीत
  • इनमे से कोई नही
उत्तर
बीता हुआ समय

6. आजकल कौन सा रोजगार ज्यादा फलफूल रहा है?

  • झूठ और फरेब का
  • महंगाई का
  • झूठ और सच्चाई का
  • सच और फरेब का
उत्तर
झूठ और फरेब का

7. देश में हर व्यक्ति को किस दृष्टि से देखा जा रहा है?

  • लोभ
  • संदेह
  • प्रेम
  • विश्वास
उत्तर
संदेह

8. . लेखक को कौन-सी बात ज्यादा बुरी लगती है?

  • दूसरे को बुरा बोलना
  • सभी का दोष गिनाना
  • दुसरे का साथ बुरा होते देख आनंद लेना
  • दूसरों की अच्छाइयाँ न प्रकट करना
उत्तर
दूसरों की अच्छाइयाँ न प्रकट करना

9. आज के माहौल में कौन अधिक पिस रहा है?

  • ईमानदारी से मेहनत करने वाले
  • भोले- भाले श्रमजीवी
  • क और ख दोनो
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
क और ख दोनो

10. ‘आरोप-प्रत्यारोप’ शब्द का क्या अर्थ है?

  • गलत ठहराना
  • एक-दूसरे को गलत ठहराना
  • सबको गलत ठहराना
  • गलत नहीं ठहराना
उत्तर
एक-दूसरे को गलत ठहराना