Join Telegram Join Now
JAC Board Exam Prep Install Now

Chapter 7: सामाजिक प्रभाव एवं समूह प्रक्रम

1. निर्माणाधीन समूह के सदस्यों के बीच अन्त : इंद्र समूह निर्माण का अवस्था है ।

  • तृतीय
  • द्वितीय
  • प्रथम
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
द्वितीय

2. परिवार , जाति , धर्म है-

  • प्राथमिक समूह
  • द्वितीयक समूह
  • औपचारिक समूह
  • बाह्य – समूह
उत्तर
प्राथमिक समूह

3. व्यक्ति समूह में क्यों सम्मिलित होते हैं ?

  • सुरक्षा
  • प्रतिष्ठा
  • सम्मान
  • उपरोक्त सभी
उत्तर
उपरोक्त सभी

4. ‘ इन द माइंड्स ऑफ मेन ‘ नामक पुस्तक किसने लिखी ?

  • विलियम
  • गार्डनर मरफी
  • कार्ल लेविस
  • डिकी आर्थर
उत्तर
गार्डनर मरफी

5. सड़क के किनारे जमाव होना___ तमाशा दिखाने वाले के चारों ओर लोगों का का उदाहरण हैं ।

  • भीड़
  • समूह
  • उम्र भीड़
  • दर्शक
उत्तर
दर्शक

6. समूह निर्माण की प्रथम अवस्था है-

  • रूपधारण
  • द्वंद्व
  • रूपधारण और द्वंद्व
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
रूपधारण

7. टकमैन के अनुसार समूह निर्माण की विकासात्मक अवस्थाएँ हैं –

  • तीन
  • चार
  • पाँच
  • दो
उत्तर
पाँच

8. टकमैन के अनुसार कार्यनिष्पादन होता है समूह निर्माण की कौन – सी अवस्था है ।

  • चतुर्थ
  • अंतिम
  • चतुर्थ और अंतिम
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
चतुर्थ

9.  सामाजिक प्रभाव का सर्वाधिक अप्रत्यक्ष रूप है?

  • अनुपालन
  • आज्ञापालन
  • अनुरूपता
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
अनुरूपता

10.समूह चिन्तन की खोज किसने की ?

  • शेरिफ एवं ऐश
  • इरविंग जेनिस
  • कॅलमैन
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
इरविंग जेनिस

11. सामाजिक प्रभाव का सर्वाधिक प्रत्यक्ष रूप है-

  • अनुरूपता
  • अनुपालन
  • आज्ञापालन
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
आज्ञापालन