Chapter 16: पर्यावरण के मुद्दे

1. मिनीमाता रोग होता है –

  • क्रोमियम द्वारा
  • कैडमियम के द्वारा
  • मिथाइल मर्कनी द्वारा
  • रेडियोएक्टिव तत्व के द्वारा
उत्तर
मिथाइल मर्कनी द्वारा

2. ब्लू बेबी सिन्ड्रोम होता है –

  • TDS की अधिकता से
  • DO की अधिकता से
  • क्लोराइड की अधिकता से
  • मेटहीमोग्लोबिन से
उत्तर
मेटहीमोग्लोबिन से

3. निम्नलिखित में कौन सा बायोगैस है ?

  • CO2
  • CH2
  • N2
  • NO
उत्तर
CH2

4. ‘ ग्रीन हाउस प्रभार मुख्य कारक है

  • CFCs
  • CO2
  • CO
  • CH
उत्तर
CO2

5. प्रदूषण की वृद्धि का कारण है –

  • Research
  • जनसंख्या विस्फोट
  • उद्योग एवं यातायात
  • वर्षा जल
उत्तर
उद्योग एवं यातायात

6. भारतवर्ष में पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम किस वर्ष पास हुआ था ?

  • 1976
  • 1986
  • 1966
  • 996
उत्तर
1986

7. मानव साधारणतया ध्वनि तीव्रता सहन कर सकता है –

  • 20-30 डेसीबेल
  • 80-90 डेसीबेल
  • 120-130 डेसीबेल
  • 140-150 डेसीबल
उत्तर
140-150 डेसीबल

8. निम्न में से कौन – सा रासायनिक पदार्थ ओजोन के परत पर असर डालता है ?

  • क्लोरोफ्लोरोकार्बन
  • क्लोरीन
  • हेक्साफ्लोरोकार्बन
  • मोलक्यूलर कार्बन
उत्तर
क्लोरोफ्लोरोकार्बन

9. ओजोन परत किस स्तर पर पाया जाता है ?

  • स्ट्रैटोस्फियर
  • लीथोस्फियर
  • ट्रोपोस्फियर
  • हेमीस्फीयर
उत्तर
स्ट्रैटोस्फियर

10. इनमें कौन सा प्राकृतिक वायु प्रदूषक है ?

  • ज्वालामुखी से निकली गैसें
  • परागकण
  • धूलकण
  • इनमें सभी
उत्तर
इनमें सभी

11. ओजोन परत का क्षय इनमें से किसके कारण होता है

  • कार्बन डाइऑक्साइड
  • क्लोरोफ्लोरोकार्बन
  • पैन
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
क्लोरोफ्लोरोकार्बन

12. प्रकाश रासायनिक धूमकोहरा इनमें से किससे बनता है ?

  •  सल्फर डाइ ऑक्साइड, पैन एवं धुंआ
  • ओजोन, पैन एवं नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड
  • ओजोन, सल्फर डाइ ऑक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन
  • सल्फर डाई ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन
उत्तर
ओजोन, पैन एवं नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड

13. निम्न में से कौन एक प्राकृतिक प्रदूषक नहीं है?

  • ज्वालामुखी उभेदन
  • अल्ट्रावायलेट विकिरण
  • जंगल की आग
  •  पारा
उत्तर
 पारा

14. इनमें से सर्वाधिक हानिकारक कौन सी गैस है

  •  कार्बन मोनोऑक्साइड
  • सल्फर डाइऑक्साइड
  •  नाइट्रस ऑक्साइड
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
कार्बन मोनोऑक्साइड

15. वायुमंडल के निचले भाग से शिखर तक वायु स्तम्भ (कॉलम) में – ओजोन की मोटाई किस इकाई में मापी जाती है ?

  • डाबसन इकाई
  •  अरब इकाई
  • पास्कल इकाई
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
डाबसन इकाई

16. निम्न कथनों में से कौन-सा सही है?

  •  प्राथमिक प्रदूषक, द्वितीयक प्रदूषकों की अपेक्षा अधिक हानिकारक होता है
  • प्राथमिक प्रदूषक और द्वितीयक प्रदूषक समान रूप से हानिकारक होते हैं
  • द्वितीचक प्रदूषक, प्राथमिक प्रदूषक की अपेक्षा अधिक हानिकारक होता है
  • DDT एक द्वितीयक प्रदूषक है
उत्तर
द्वितीचक प्रदूषक, प्राथमिक प्रदूषक की अपेक्षा अधिक हानिकारक होता है

17. इन्सिनेरेटर का प्रयोग किस प्रकार के अवशिष्ट निस्तारण हेतु करना चाहिए

  • तापीय विद्युत केन्द्र
  •  कृषि सम्बंधित
  • मानव मल एवं अन्य अवशिष्ट
  •  अस्पताल
उत्तर
 अस्पताल

18. इनमें से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस है ?

  •  मीथेन
  • कार्बन डाइ ऑक्साइड
  • क्लोरो फ्लोरो कार्बन
  • इनमें से सभी
उत्तर
इनमें सभी

19. निम्न में से कौन-सी एक विधि थर्मल पावर संयंत्र में उपस्थित कणिकीय पदार्थ से छुटकारा दिलाने में उपयोग की जाती है?

  • चुम्बकीय अवक्षेपण
  •  वर्ण लेखन
  • स्थिर विद्युत अवक्षेपण
  • मास स्पेक्ट्रोमेट्री
उत्तर
स्थिर विद्युत अवक्षेपण

20. अम्लीय वर्षा होती है

  •  जीवाश्म ईंधन के दहन से
  • सी०एफ०सी० से
  •  ओजोन से
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
 जीवाश्म ईंधन के दहन से