Join Telegram Join Now
JAC Board Exam Prep Install Now

Chapter 2: मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई, पग घुँघरू बाधि मीरां नाची

1 . मीराबाई ने अपना पति किसे स्वीकार किया है ?

  • राम
  • कृष्ण
  • विष्णु
  • शिव
उत्तर
कृष्ण

2. मीरा के गुरु कौन माने जाते हैं ?

  • बल्लभाचार्य
  • कवि तुलसी
  • कवि रैदास
  • संत कबीर
उत्तर
कवि रैदास

3. “विष का प्याला राणा  भेज्या पीवत मीरा हाँसी ” में कौन – सा अलंकार है ?

  • रूपक
  • दृष्टांत
  • विरोधाभास
  • अंत्यानुप्रास
उत्तर
विरोधाभास

4. मीरा कृष्ण की उपासना किस रूप में करती है ?

  • राधिका के रूप में
  • अधर्मी के रूप में
  • समर्पिता पत्नी के रूप में
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
समर्पिता पत्नी के रूप में

5. मीरा के श्री कृष्ण के प्रति अनन्य प्रेम को दर्शाता है  –

  • दूसरे से संबंध ना होना
  • कृष्ण को पति मानना
  • कृष्ण से अनुराग होना
  • नमें कोई नहीं
उत्तर
कृष्ण को पति मानना

6. ‘तारो अब मोही ‘ में ‘ तारो ‘ शब्द का अर्थ है –

  • तारे
  • तैरना
  • उद्धार करना
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
उद्धार करना

7. जीवन के अंतिम दिनों में मीरा कहाँ चली गईं ?

  • वृन्दावन
  • द्वारिका
  • मेड़ता
  • मथुरा
उत्तर
द्वारिका

8. मीरा के पद 1 में ‘ प्रेम – बेलि ‘ में कौन – सा अलंकार है ?

  • छेकानुप्रास
  • उत्प्रेक्षा
  • उपमा
  • रूपक
उत्तर
रूपक

9. मीरा कृष्ण को क्या मानती थीं ?

  • अपना आराध्य
  • अपना पति
  • ( 1 ) और ( 2 ) दोनों
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
( 1 ) और ( 2 ) दोनों

10. मीरा की कविता में किसकी गंभीर अभिव्यंजना है ?

  • पीड़ा की
  • प्रेम की
  • करुणा की
  • भाव की
उत्तर
प्रेम की

11. मीरा के पद ‘ किस के द्वारा संकलित – संपादित है ?

  • सुमित्रानन्दन पंत
  • नरोत्तम दास स्वामी
  • केदारनाथ सिंह
  • जयदेव सिंह
उत्तर
नरोत्तम दास स्वामी

12. मीरा को विष का प्याला किसने दिया ?

  • राणा
  • पिता
  • सखी
  • पति
उत्तर
राणा

13. कुज की कानि ‘ में कौन – सा अलंकार है ?

  • अनुप्रास
  • पुनरूक्ति प्रकाश
  • यमक
  • रूपक
उत्तर
अनुप्रास

14. लोग मीरा को क्या कहते हैं ?

  • बाबरी
  • सावरी
  • कुल नाशी
  • दासी
उत्तर
बाबरी

15. मीरा के अनुसार ज्ञान प्राप्ति का साधन क्या है ?

  • सत्संग
  • बड़े लोगों का संसर्ग
  • आम आदमी का संगत
  • इनमें कोई न
उत्तर
सत्संग

16. मीरा के काव्य की भाषा मुख्यतः क्या थी ?

  • अवधी
  • बुंदेलखण्डी
  • राजस्थानी
  • ब्रजभाषा
उत्तर
राजस्थानी

17. मीरा भक्तिकाल की किस धारा की कवयित्री थीं ?

  • संगुण धारा
  • निर्गुण धारा
  • ( 1 ) और ( 2 ) दोनों
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
संगुण धारा