Chapter 4: न्यायपालिका

1. भारत देश का सबसे पुराना उच्च न्यायालय कौन है ?

  • बम्बई उच्च न्यायालय
  • मद्रास उच्च न्यायालय
  • दिल्ली उच्च न्यायालय
  • कलकत्ता उच्च न्यायालय
उत्तर
कलकत्ता उच्च न्यायालय

2. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को कौन पदमुक्त करता है ?

  • प्रधानमंत्री
  • उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
  • राज्यपाल
  • महाभियोग की प्रक्रिया
उत्तर
महाभियोग की प्रक्रिया

3.  28 जनवरी , 1950 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई ?

  • कलकत्ता
  • दिल्ली
  • मद्रास
  • इलाहाबाद
उत्तर
दिल्ली

4. कौन – सा कार्य भारत में न्यायपालिका का नहीं है ?

  • विवादों का निपटारा
  • न्यायिक समीक्षा
  • चुनाव कराना
  • नागरिकों के अधिकार संरक्षण
उत्तर
चुनाव कराना

5. भारत की शीर्ष अदालत कौन है ?

  • उच्च न्यायालय
  • उच्चतम न्यायालय
  • अधीनस्थ न्यायालय
  • संसद
उत्तर
26 जनवरी , 1950

6. भारत का सर्वोच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?

  • मुंबई
  • नई दिल्ली
  • कोलकाता
  • चेन्नई
उत्तर
नई दिल्ली

7. झारखण्ड में उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?

  • जमशेदपुर
  • राँची
  • धनबाद
  • दुमका
उत्तर
राँची

8. संविधान के संरक्षण का दायित्व किसे दिया गया है ?

  • सर्वोच्च न्यायालय को
  • राष्ट्रपति को
  • प्रधानमंत्री को
  • संसद को
उत्तर
26 जनवरी , 1950

9. सर्वोच्च न्यायालय का गठन संबंधी प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

  • अनुच्छेद 124
  • अनुच्छेद 242
  • अनुच्छेद 120
  • अनुच्छेद 11
”उत्तर

10. मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

  • प्रधानमंत्री
  • राष्ट्रपति
  • उपराष्ट्रपति
  • संसद
उत्तर
राष्ट्रपति

11. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवा निवृति की उम्र कितनी है ?

  • 60 वर्ष
  • 55 वर्ष
  • 65 वर्ष
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
65 वर्ष

12. वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय है ?

  • 28
  • 27
  • 24
  • 25
उत्तर
24

13. अभिलेखीय न्यायालय किसे कहा जाता है ?

  • सर्वोच्च न्यायालय
  • जिला अदालत
  • ग्राम कचहरी
  • उच्च न्यायालय
उत्तर
सर्वोच्च न्यायालय

14. उच्च न्यायालय का गठन संविधान के किस अनुच्छेद में निहित है ?

  • अनुच्छेद 124
  • अनुच्छेद 242
  • अनुच्छेद 157
  • अनुच्छेद 214
उत्तर
अनुच्छेद 214

15. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को कौन शपथ दिलाता है ?

  • मुख्य न्यायाधीश
  • राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री
  • राष्ट्रपति
उत्तर
राज्यपाल

16. झारखंड उच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

  • 15 अक्टूबर 1950
  • 15 सितम्बर 1997
  • 15 नवम्बर 2000
  • 15 सितम्बर 2005
उत्तर
15 नवम्बर 2000

17. प्रथम दृष्टया रिपोर्ट FIR कहाँ दर्ज की जाती है ?

  • संबंधित जिला में
  • पुलिस मुख्यालय में
  • संबंधित थाना में
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
संबंधित थाना में

18. किस वर्ष जनहित याचिका ( PIL ) की व्यवस्था लागू की गयी ?

  • 1950 ई ०
  • 1980 ई ०
  • 1990 ई ०
  • 1900 ई ०
उत्तर
1980 ई ०