Chapter 2: भारतीय संविधान के आधारभूत मूल्य

1. भारत एक संप्रभु राष्ट्र बना था?

  • 15 अगस्त 1948
  • 15 अगस्त 1945
  • 15 अगस्त 1947
  • 15 अगस्त 1950.
उत्तर
15 अगस्त 1947

2. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

  • डा ० वी ० वी ० गिरि
  • नीलम संजीव रेड्डी
  • डा ० राजेन्द्र प्रसाद
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
डा ० राजेन्द्र प्रसाद

3. भारतीय संघ का सर्वोच्च पद है?

  • राष्ट्रपति
  • मुख्य न्यायाधीश
  • प्रधानमंत्री
  • सेनाध्यक्ष
उत्तर
राष्ट्रपति

4. भारतीय राष्ट्रपति का चुनाव किस विधि से होता है ?

  • प्रत्यक्ष
  • अप्रत्यक्ष
  • प्रत्यक्ष आनुपातिक
  • अप्रत्यक्ष आनुपातिक
उत्तर
अप्रत्यक्ष आनुपातिक

5. भारत का राष्ट्रीय चिहन क्या है?

  •  तिरंगा
  • लाल किला
  • अशोक स्तंभ
  • इशिखया गेट
उत्तर
अशोक स्तंभ

6. समानता के सिद्धांत के आधार पर किसको दंडनीय अपराध घोषित किया गया है?

  • छुआछूत
  • शिक्षा से वंचित करना
  • वेगारी
  • आर्थिक शोषण
उत्तर
छुआछूत

7. राष्ट्रपति का कार्यकाल होता है?

  • 4 वर्षों का
  • 5 वर्षों का
  • 6 वर्षों का
  • 7 वर्षों का
उत्तर
5 वर्षों का

8. भारत का विस्मार्क कहा जाता है?

  • वल्लभ भाई पटेल
  • जवाहरलाल नेहरू
  • जी ० मावलंकर
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
वल्लभ भाई पटेल

9. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे?

  • जी ० मावलंक
  • पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • पी ० वी ० नरसिम्हा राव
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
पंडित जवाहरलाल नेहरू

10. ‘ लौह पुरुष ‘ के नाम से जाना जाता है?

  • वल्लभ भाई पटेल
  • महात्मा गांधी
  • सुभाष चन्द्र बोस
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
वल्लभ भाई पटेल

11. किस अनुच्छेद में भाषण तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है ?

  • अनुच्छेद 11
  • अनुच्छेद 19
  • अनुच्छेद 21
  • अनुच्छेद 22
उत्तर
अनुच्छेद 19

12. किस अनुच्छेद के अंतर्गत सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि भारत की संप्रभुता , एकता व अखंडता की रक्षा करें ?

  • अनुच्छेद 22
  • अनुच्छेद 19
  • अनुच्छेद 51
  • अनुच्छेद 50
उत्तर
अनुच्छेद 51

13. ” मिसाइल मैन ‘ के नाम से जाना जाता है?

  • डा . राजेन्द्र प्रसाद
  • डा ० शंकर दयाल शर्मा
  • डा ० ए ० पी ० जे ० अब्दुल कलाम
  • डा ० के ० आर ० नारायण
उत्तर
डा ० ए ० पी ० जे ० अब्दुल कलाम

14. भारत के प्रथम गृह मंत्री कौन थे ?

  • सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • लाल बाहदुर शास्त्री
  • श्रीमती इंदिरा गाँधी
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
सरदार वल्लभ भाई पटेल