Chapter 15: कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ

1. आवेश कितने प्रकार के होते हैं?

  • एक
  • दो
  • तीन
  • चार
उत्तर
दो

2. काँध को रेशम से रगड़ने पर रेशम में उत्पन्न होता है?

  • आवेश
  • ऋण आवेश
  • धन आवेश
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
धन आवेश

3. भूकम्पी तरंगों को किस यंत्र द्वारा अभिलेखित किया जाता है ?

  • भूकम्पलेखी
  • रिक्टर पैमाना
  • कम्प्यूटर
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
भूकम्पलेखी

4. विपरीत आवेशों के बीच होता है?

  • आकर्षण
  • प्रतिकर्षण
  • आकर्षण एवं प्रतिकर्षण
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
आकर्षण

5. आकाशीय विद्युत विसर्जन को क्या कहा जाता है ?

  • आवेश
  • तड़ित
  • प्रतिकर्षण
  • भूकम्प
उत्तर
तड़ित

6. तड़ित ( बिजली गिरना ) से सुरक्षा के लिए क्या करना चाहिए ?

  • ऊँचे वृक्ष के नीचे शरण लेना
  • जमीन पर लेट जाना
  • ट्रैक्टर के पास छिपना
  • खुली जगह में घुटनों के बल सिमटकर सिर को हाथों के
उत्तर
खुली जगह में घुटनों के बल सिमटकर सिर को हाथों के

7. भूकम्प की तीव्रता मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं ?

  • रिक्टर पैमाना
  • कमानीदार तुला
  • साधारण तुला
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
रिक्टर पैमाना

8. निम्नांकित में से किसे रगड़ने से आसानी से आवेशित नहीं किया जा सकता है ?

  • ताँबे की छड़
  • प्लास्टिक पैमाना
  • ऊनी वस्त्र
  • फूला हुआ गुब्बारा
उत्तर
ताँबे की छड़

9. झारखण्ड की एक प्रमुख आपदा जिससे अधिक व्यक्ति प्रभावित होते हैं?

  • भूकम्प
  • तड़ित
  • बाढ़
  • सुनामी
उत्तर
तड़ित

10. समान आवेशों के बीच होता है?

  • आकर्षण
  • प्रतिकर्षण
  • आकर्षण एवं प्रतिकर्षण
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
प्रतिकर्षण

11. विद्यालयों या भवनों के ऊपर त्रिशूल आकार की धातु की पट्टी लगाई जाती है?

  • सुंदरता के लिए
  • विद्युत विसर्जन से बचने के लिए
  • मजबूती के लिए
  • प्रकाश अवशोषित करने के लिए
उत्तर
विद्युत विसर्जन से बचने के लिए

12. निम्नलिखित में से किसे घर्षण द्वारा आसानी से आवेशित नहीं किया जा सकता?

  •  प्लास्टिक का पैमाना
  •  तांबे की छड़
  • फूला हुआ गुब्बारा
  • ऊनी वस्त्र
उत्तर
ऊनी वस्त्र

13. जब काँच की छड़ को रेशम के कपड़े से रगड़ते हैं तो छड़-

  • तथा कपड़ा दोनों धनावेश अर्जित कर लेते हैं
  •  धनावेशित हो जाती है तथा कपड़ा ऋणावेशित हो जाता है
  • तथा कपड़ा दोनों ऋणावेश अर्जित कर लेते हैं
  •  ऋणावेशित हो जाती है तथा कपड़ा धनावेशित हो जाता है
उत्तर
धनावेशित हो जाती है तथा कपड़ा ऋणावेशित हो जाता है