Chapter 15: सूरदास के पद

1. ‘सूरदास के पद’ पाठ के कवि ____ हैं?

  • कबीर दास
  • सूरदास
  • नरोत्तम दास
  • अन्नपूर्णानन्द वर्मा
उत्तर
सूरदास

2. कृष्ण छींके तक कैसे पहुँच जाते थे?

  • सीढ़ी से चढ़कर
  • टेबल पर चढ़कर
  • डिब्बे पर चढ़कर
  • ओखली पर चढ़कर
उत्तर
ओखली पर चढ़कर

3. कृष्ण के बड़े भाई का नाम ____ था?

  • बलराम
  • श्याम
  • बालि
  • हरि
उत्तर
बलराम

4. कृष्ण को सबसे अधिक क्या खाना पसंद थी?

  • दूध-भात
  • दुध-रोटी
  • मक्खन-रोटी
  • उपर्युक्त सभी
उत्तर
मक्खन-रोटी

5. ‘मैया कबहिं बढ़ेंगी चोटी’ में ‘मैया’ किसे कहा गया है?

  • ब्रज की किसी गोपी को
  • यशोदा को
  • देवकी को
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
यशोदा को

6. गोपी ने यशोदा से किसकी शिकायत की?

  • कृष्ण की
  • बलराम की
  • राधा की
  • नंद बाबा की
उत्तर
कृष्ण की

7. श्री कृष्ण बालपन में यशोदा माँ से क्या पूछते हैं?

  • उनकी चोटी कब बढ़ेगी
  • उनकी लंबाई कब बढ़ेगी
  • उनकी वजन कब बढ़ेगी
  • उनकी फीस कब बढ़ेगी
उत्तर
उनकी चोटी कब बढ़ेगी

8. गोपियाँ सदा श्री कृष्ण की शिकायत ___ से करती रहती थी।

  • नंदलाला
  • देवकी
  • यशोदा माँ
  • उपर्युक्त सभी
उत्तर
यशोदा माँ

9. ‘हरि-हलधर’ का सही अर्थ ___________ है –

  •  कृष्ण-हलधर
  • कृष्ण-बलराम
  • हरि-बलराम
  • इनमें से कोई नही
उत्तर
कृष्ण-बलराम

10. गोपी ने प्रतिदिन होने वाली किस हानि की बात कही है?

  • दूध की हानि
  • पानी की हानि
  • गोरस की हानि
  • दूध-पानी की हानि
उत्तर
गोरस की हानि