JAC Class 8 Civics MCQ Chapter 4: न्यायपालिका

1. भारत देश का सबसे पुराना उच्च न्यायालय कौन है ?

  • बम्बई उच्च न्यायालय
  • मद्रास उच्च न्यायालय
  • दिल्ली उच्च न्यायालय
  • कलकत्ता उच्च न्यायालय
उत्तर
कलकत्ता उच्च न्यायालय

2. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को कौन पदमुक्त करता है ?

  • प्रधानमंत्री
  • उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
  • राज्यपाल
  • महाभियोग की प्रक्रिया
उत्तर
महाभियोग की प्रक्रिया

3.  28 जनवरी , 1950 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई ?

  • कलकत्ता
  • दिल्ली
  • मद्रास
  • इलाहाबाद
उत्तर
दिल्ली

4. कौन – सा कार्य भारत में न्यायपालिका का नहीं है ?

  • विवादों का निपटारा
  • न्यायिक समीक्षा
  • चुनाव कराना
  • नागरिकों के अधिकार संरक्षण
उत्तर
चुनाव कराना

5. भारत की शीर्ष अदालत कौन है ?

  • उच्च न्यायालय
  • उच्चतम न्यायालय
  • अधीनस्थ न्यायालय
  • संसद
उत्तर
26 जनवरी , 1950

6. भारत का सर्वोच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?

  • मुंबई
  • नई दिल्ली
  • कोलकाता
  • चेन्नई
उत्तर
नई दिल्ली

7. झारखण्ड में उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?

  • जमशेदपुर
  • राँची
  • धनबाद
  • दुमका
उत्तर
राँची

8. संविधान के संरक्षण का दायित्व किसे दिया गया है ?

  • सर्वोच्च न्यायालय को
  • राष्ट्रपति को
  • प्रधानमंत्री को
  • संसद को
उत्तर
26 जनवरी , 1950

9. सर्वोच्च न्यायालय का गठन संबंधी प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

  • अनुच्छेद 124
  • अनुच्छेद 242
  • अनुच्छेद 120
  • अनुच्छेद 11
”उत्तर

10. मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

  • प्रधानमंत्री
  • राष्ट्रपति
  • उपराष्ट्रपति
  • संसद
उत्तर
राष्ट्रपति

11. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवा निवृति की उम्र कितनी है ?

  • 60 वर्ष
  • 55 वर्ष
  • 65 वर्ष
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
65 वर्ष

12. वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय है ?

  • 28
  • 27
  • 24
  • 25
उत्तर
24

13. अभिलेखीय न्यायालय किसे कहा जाता है ?

  • सर्वोच्च न्यायालय
  • जिला अदालत
  • ग्राम कचहरी
  • उच्च न्यायालय
उत्तर
सर्वोच्च न्यायालय

14. उच्च न्यायालय का गठन संविधान के किस अनुच्छेद में निहित है ?

  • अनुच्छेद 124
  • अनुच्छेद 242
  • अनुच्छेद 157
  • अनुच्छेद 214
उत्तर
अनुच्छेद 214

15. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को कौन शपथ दिलाता है ?

  • मुख्य न्यायाधीश
  • राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री
  • राष्ट्रपति
उत्तर
राज्यपाल

16. झारखंड उच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

  • 15 अक्टूबर 1950
  • 15 सितम्बर 1997
  • 15 नवम्बर 2000
  • 15 सितम्बर 2005
उत्तर
15 नवम्बर 2000

17. प्रथम दृष्टया रिपोर्ट FIR कहाँ दर्ज की जाती है ?

  • संबंधित जिला में
  • पुलिस मुख्यालय में
  • संबंधित थाना में
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
संबंधित थाना में

18. किस वर्ष जनहित याचिका ( PIL ) की व्यवस्था लागू की गयी ?

  • 1950 ई ०
  • 1980 ई ०
  • 1990 ई ०
  • 1900 ई ०
उत्तर
1980 ई ०

These JAC MCQs for class 8 Social Science will help students prepare for the board exam. For more study material, such as solutions, model papers, syllabus, MCQ Questions, and the latest updates on the JAC Board, keep visiting our website, JACBoardSolutions.com.

JAC Class 8 MCQs Questions All Subjects

Important Links

📝JAC 8 New Syllabus 2025-26 PDF Download
📝JAC 8 Model Papers 2025-26 PDF Download
📝JAC 8 MCQ Questions 2025-26 PDF Download
📝JAC 8 Question Bank 2025-26 PDF Download
📝JAC Class 8 Solutions 2025-26 PDF Download