Join Telegram Join Now
JAC Board Exam Prep Install Now

Chapter 4: चुनावी राजनीति

1. भारत के चुनाव लोकतांत्रिक हैं , यह बताने के लिए इनमें कौन – सा वाक्य सही कारण नहीं देता ?

  • भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा मतदाता हैं
  • भारत में चुनाव आयोग काफी शक्तिशाली हैं
  • भारत में 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर व्यक्ति मतदाता है
  • भारत में चुनाव हारने वाली पार्टियाँ जनादेश स्वीकार कर लेती हैं
उत्तर
भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा मतदाता हैं

2. चुनाव क्यों होते हैं . इस बारे में इनमें से कौन – सा वाक्य ठीक 1 नहीं है ?

  • चुनाव लोगों को सरकार के कामकाज का फैसला करने का अवसर देते है
  • लोग चुनाव में अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करते हैं
  • चुनाव लोगों को न्यायपालिका के कामकाज का मूल्यांकन करने का अवसर देते है
  • लोग चुनाव से अपनी पसंद की नीतियों बना सकते हैं
उत्तर
चुनाव लोगों को न्यायपालिका के कामकाज का मूल्यांकन करने का अवसर देते है

3. लोकसभा के लिए अनुसूची जाति के लिए कितनी सीटे आरक्षित हैं ?

  • 79
  • 41
  • 78
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
79

4. वोट देने का अधिकार किसे प्राप्त नहीं है ?

  • महिला
  • प्राइवेट कंपनी में कार्यरत लोग
  • विक्षिप्त एवं अपराधी लोग
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
विक्षिप्त एवं अपराधी लोग

5. चुनाव में कौन खड़ा हो सकता है ?

  • जो मतदाता हो
  • मतदाता जिसकी उम्र 25 वर्ष हो
  • भारत का नागरिक हो
  • इनमें कोई नही
उत्तर
मतदाता जिसकी उम्र 25 वर्ष हो

6. चुनाव किस प्रकार लोकतांत्रिक बनता है ?

  • चयन का अधिकार
  • चयन की स्वतंत्रता
  • स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
  • इनमें सभी
उत्तर
इनमें सभी

7. भारत को कितने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में बाँटा गया है ?

  • 543
  • 560
  • 523
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
543

8. भारत में प्रत्येक मतदाता को कितने मत डालने का अधिकार है ?

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
उत्तर
1

9. लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितने सीटें आरक्षित हैं

  • 79
  • 25
  • 41
  • 40
उत्तर
41

10. सउदी अरब में महिलाओं को मताधिकार दिया गया

  • 2005 में
  • 2010 में
  • 2015 में
  • 2016 में
उत्तर
2015 में

11. कागज का एक छोटा सा टुकड़ा जिस पर सभी उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिह्न छपे होते हैं ताकि उस पर मोहर लगाकर वोटर अपनी पसंद जाहिर कर सके

  • भोजपत्र
  • हस्त पत्र
  • मत पत्र
  • लेखा पत्र
उत्तर
मत पत्र

12. कुछ राज्यों में निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या ज्यादा होते हैं ?

  • क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण
  • हल्ला ज्यादा होने के कारण
  • नेता अधिक होने के कारण
  • मतदाता ( आबादी ) अधिक होने के कारण
उत्तर
मतदाता ( आबादी ) अधिक होने के कारण

13. चुनाव चिह्न कौन प्रदान करता है ?

  • निति आयोग
  • चुनाव आयोग
  • राष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री
उत्तर
चुनाव आयोग

14. चुनाव के लिए ‘ वार्ड ‘ नामक निर्वाचन क्षेत्र बनाए जाते हैं

  • पंचायत और नगर निकाय के लिए
  • विधानसभा के लिए
  • विधान परिषद् के लिए
  • संसद के लिए
उत्तर
पंचायत और नगर निकाय के लिए

15. जनमत संग्रह क्या है ?

  • एक महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दे पर सभी लोगों के वोट
  • शिक्षित आबादी का वोट
  • केवल पुरुषों का वोट
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
एक महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दे पर सभी लोगों के वोट

16. ‘ चुनाव घोषणा पत्र ‘ कौन घोषित करता है ?

  • सर्वोच्च न्यायालय
  • राजनीतिक दल
  • प्रधानमंत्री
  • चुनाव आयोग
उत्तर
राजनीतिक दल

17. 1977 में किसने ‘ लोकतंत्र बचाओ ‘ का नारा दिया था ?

  • अटल बिहारी बाजपेयी
  • वी ० पी ० सिंह
  • जयप्रकाश नारायण
  • चन्द्रशेखर
उत्तर
जयप्रकाश नारायण