Join Telegram Join Now
JAC Board Exam Prep Install Now

Chapter 5 – खनिज एवं शैल

1. निम्न में से कौन ग्रेनाइट के दो प्रमुख घटक है ?

  • लौह एवं निकेल
  • सिलिका एवं एलुमिनियम
  • लौह एवं चाँदी
  • लौह ऑक्साइड एवं पोटैशियम
उत्तर
सिलिका एवं एलुमिनियम

2. आग्नेय चट्टानों की रचना होती है?

  • अधिक दबाव से
  • मैग्मा तथा लावा के ठोस बनने से
  • टूटे हुए रवों के मिल जाने से
  • नदियों के निक्षेप से
उत्तर
मैग्मा तथा लावा के ठोस बनने से

3. निम्न में से कौन – सा कायांतरित शैलों का प्रमुख लक्षण है ?

  • परिवर्तनीय
  • क्रिस्टलीय
  • शांत
  • पत्रण
उत्तर
परिवर्तनीय

4. ” माइका ” का उपयोग होता है?

  • रेडियो एवं राडार में
  • चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने में
  • विद्युत उपकरणों में
  • इनमें सभी
उत्तर
विद्युत उपकरणों में

5. निम्न में से कौन – सा एकमात्र तत्व वाला खनिज नहीं है ?

  • स्वर्ण
  • चाँदी
  • माइका
  • ग्रेफाइट
उत्तर
माइका

6. पेट्रोलोजी में अध्ययन होता है?

  • जीव – जंतुओं का
  • विभिन्न शैलों का
  • जलवायु का
  • महासागरीय नितल का
उत्तर
विभिन्न शैलों का

7. निम्नांकित में से कौन – सा कठोरतम खनिज है ?

  • हीरा
  • बसाल्ट
  • ग्रेनाइट
  • क्वार्ट्ज
उत्तर
हीरा

8. निम्नांकित में से कौन – सी रूपांतरित चट्टान है ?

  • ग्रेनाइट
  • ग्रिट
  • ग्रेफाइट
  • गैब्रो
उत्तर
ग्रेफाइट

9. निम्न में से कौन – सी शैल अवसादी नहीं है ?

  • टायलाइट
  • बोरैक्स
  • ब्रेशिया
  • संगमरमर
उत्तर
टायलाइट

10. निम्नांकित में कौन – सी चट्टान अवसादी नहीं है ?

  • शैल
  • चूना पत्थर
  • खड़िया
  • स्लेट
उत्तर
स्लेट

11. चूनापत्थर का रूपांतरित रूप है?

  • संगमरमर
  • बलुआपत्थर
  • जिप्सम
  • नीस
उत्तर
संगमरमर

12. कौन – सा चट्टान गर्म द्रव्य के ठण्डा होने से बना है ।

  • बसाल्ट
  • संगमरमर
  • चूना पत्थर
  • नीस
उत्तर
बसाल्ट

13. इनमें से कौन – सा रूपान्तरित चट्टान है ?

  • हीरा
  • ग्रेनाइट
  • चूना पत्थर
  • बलुआ पत्थर
उत्तर
हीरा

14. कोयला तथा पेट्रोलियम____प्रकार के चट्टानों में पाया जाता है ?

  • आग्नेय चट्टान
  • अवसादी चट्टान
  • ग्रेनाइट चट्टान
  • रूपांतरित चट्टान
उत्तर
अवसादी चट्टान

15. रूपांतरित चट्टानों की उत्पत्ति हुई है?

  • आग्नेय चट्टान
  • अवसादी चट्टान
  • आग्नेय चट्टान  और अवसादी चट्टान
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
आग्नेय चट्टान और अवसादी चट्टान

16.पृथ्वी के आंतरिक भाग में कौन – सी चट्टान अधिक गर्मी एवं दबाव से बनी है ?

  • आग्नेय
  • ज्वालामुखी
  • कायांतरित
  • अवसादी
उत्तर
कायांतरित

17. निम्नांकित में से कौन – सा खनिज अधात्विकहै ?

  • सीसा
  • ताँबा
  • एल्यूमीनियम
  • सल्फर
उत्तर
सल्फर

18. पृथ्वी की ऊपरी परत में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली चट्टानें है ?

  • अवसादी
  • आग्नेय
  • कायान्तरित
  • सभी बराबर है
उत्तर
अवसादी

19. रासायनिक विधि से निर्मित परतदार चट्टान का उत्तम उदाहरण है ?

  • जिप्सम
  • कोयला
  • ग्रेनाइट
  • क्वार्टजाइट
उत्तर
जिप्सम

20. निम्नांकित में से कौन – सी अवसादी शैल है ?

  • नाईस
  • ग्रेनाइट
  • बलुआ पत्थर
  • अभ्रक
उत्तर
बलुआ पत्थर