Join Telegram Join Now
JAC Board Exam Prep Install Now

Chapter-6. ग्रामीण विकास

1. भारत में ग्रामीण साख प्रदान करनेवाली शीर्ष संस्था कौन – सा है ?

  • NABAARD
  • NABARD
  • NABADR
  • DABARD
उत्तर देखे
NABARD

2. निम्न में से कौन – सा उद्योग लघु एवं कुटीर उद्योग के अंतर्गत आता है ?

  • जहाज – निर्माण
  • लोहा एवं इस्पात उद्योग
  • सीमेंट उद्योग
  • हस्तकरघा
उत्तर देखे
हस्तकरघा

3. AAY का पूर्णरूप है?

  • अंत्योदय आवास योजना
  • अन्न आवास योजना
  • अंत्योदय अन्न योजना
  • आम आवास योजना
उत्तर देखे
आम आवास योजना

4. मनरेगा का संबंध है?

  • रोजगार
  • शिक्षा
  • चिकित्सा सेवाएँ
  • उद्योग स्थापना
उत्तर देखे
रोजगार

5. निम्न में से कौन स्वरोजगार कार्यक्रम है ?

  • SGSY
  • SGRY
  • NSAP ,
  • MNREGA
उत्तर देखे
SGSY

6. ग्रामीण विकास में निर्धनता – निवारण के लिए सरकार द्वारा कौन – कौन सा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है?

  • राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम
  • अणु शक्ति आयोग
  • राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
उत्तर देखे
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम

7. कृषि उपकरण के लिए लिया गया ऋण प्रायः कहलाता है ?

  • अल्पकालीन ऋण
  • मध्यमकालीन ऋण
  • दीर्घकालीन ऋण
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर देखे
मध्यमकालीन ऋण

8. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना प्रारम्भ की गयी ?

  • 01/12/1997
  • 30/12/1997
  • 01/12/1998
  • 30/11/1997
उत्तर देखे
01/12/1997

9. नरेगा में कितने दिनों के रोजगार का प्रावधान है ?

  • 100
  • 70
  • 90
  • 80
उत्तर देखे
100

10. नाबार्ड कब स्थापित हुआ ?

  • 12 जुलाई , 1982
  • 12 जुलाई , 1983
  • 12 जून , 1982
  • 12 जून , 1985
उत्तर देखे
12 जुलाई , 1982

11. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कब प्रारम्भ किया गया था ?

  • 2 फरवरी , 2006
  • 1 अप्रैल , 2008
  • 1 अप्रैल , 2006
  • 2 फरवरी , 2008
उत्तर देखे
2 फरवरी , 2006

12. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रारम्भ की गई?

  • 20 सितम्बर , 2014
  • 25 सितम्बर , 2014
  • 25 सितम्बर , 2013
  • 25 सितम्बर , 2015
उत्तर देखे
25 सितम्बर , 2014

13. 15 महीनों से कम अवधि के लिए ग्रामीण साख को कहते है ?

  • अल्पकालीन साख
  • मध्यकालीन साख
  • दीर्घकालीन साख
  • अति अल्पकालीन साख
उत्तर देखे
अल्पकालीन साख

14. कृषि साख का गैर – संस्थापक स्रोत है ?

  • प्राथमिक सहकारी साख समितियाँ
  • व्यापारिक बैंक
  • महाजन
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
उत्तर देखे
व्यापारिक बैंक

15 . गाँव में सप्ताह में एक या दो बार लगने वाला बाजार कहलाता है?

  • हाट
  • सहकारी समिति
  • मण्डी
  • शेण्डी
उत्तर देखे
हाट

16. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना हुई थी ?

  • 1975
  • 1965
  • 1951
  • 1969
उत्तर देखे
1975

17. भारत में माप – तौल की मीट्रिक प्रणाली प्रारम्भ हुई?

  • सन् 1932
  • सन् 1958
  • सन् 1962
  • सन् 1971
उत्तर देखे
सन् 1958

18. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना हुई थी ?

  • 12 जुलाई , 1969
  • 12 जुलाई , 1982
  • 1 अप्रैल , 1949
  • 12 जून , 1982
उत्तर देखे
12 जुलाई , 1982

19. निम्न में किसका ग्रामीण साख में सबसे ज्यादा योगदान है ?

  • सहकारी बैंक
  • वाणिज्यिक बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • साहूकार
उत्तर देखे
वाणिज्यिक बैंक

20. ट्रैक्टर क्रय करने हेतु लिया गया ऋण के अंतर्गत आता है?

  • सरल प्रक्रिया
  • मध्यकालीन साख
  • दीर्घकालीन साख
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर देखे
दीर्घकालीन साख

21. निम्नांकित में से कौन एक भूमि सुधार का कदम नहीं है ?

  • काश्तकारी सुधार
  • भूधारण की अधिकतम सीमा
  • जमींदारी प्रथा का समापन
  • फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण
उत्तर देखे
फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण