Join Telegram Join Now
JAC Board Exam Prep Install Now

Chapter 2: परमाणु की संरचना

1. निम्नलिखित में से किस आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या शून्य (0) है?

  • Cr22+ (2=24)
  • Fe2+(Z= 26)
  • Cu2+ (Z = 29)
  • Zn2+(Z= 30)
उत्तर
Zn2+(Z= 30)

2. कैथोड किरणों के लिए कौन-सा कथन असत्य है?

  • सीधी रेखा में कैथोड की तरफ चलती हैं
  • ऊष्मा उत्पन्न करती हैं
  • ऋण आवेश रहता है
  • उच्च परमाणु भार वाली धातु से टकराकर X-किरणें उत्पन्न करती हैं
उत्तर
सीधी रेखा में कैथोड की तरफ चलती हैं

3. प्रतिचुम्बकीय आयन है।

  • Cu2+
  • Fe2+
  • Ni2+
  • Zn2+
उत्तर
Zn2+

4. न्यूट्रॉन एक मौलिक कण है जिसमें-

  • +1 आवेश एवं एक इकाई द्रव्यमान होता है
  • 0 आवेश एवं एक इकाई द्रव्यमान होता है
  • 0 आवेश एवं 0 द्रव्यमान होता है
  • -1 आवेश एवं इकाई द्रव्यमान होता है
उत्तर
0 आवेश एवं एक इकाई द्रव्यमान होता है

5. प्रचक्रण क्वान्टम संख्या के कितने मान संभव है?

  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
उत्तर
2

6. किसी तत्व के 3d उपकोश में 7 इलेक्ट्रॉन हैं। तत्त्व का परमाणु क्रमांक है?

  • 24
  • 27
  • 28
  • 29
उत्तर
27

7. (n+1) नियमानुसार इलेक्ट्रॉन np ऊर्जा स्तर पूर्ण करने के बाद-

  • (n-1)dमें प्रवेश करता है
  • (n+ 1)sमें प्रवेश करता है
  • (n+ 1)pमें प्रवेश करता है
  • ndमें प्रवेश करता है
उत्तर
(n+ 1)sमें प्रवेश करता है

8. परमाणु क्रमांक 12 वांले तत्त्व में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है।

  • 0
  • 12
  • 6
  • 14
उत्तर
12

9. ________ तत्वों में सबसे बड़े परमाणु होते हैं।

  • F
  • O
  • H
  • Li
उत्तर
Li

10. किसी तत्त्व के समस्थानिक ,xm में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी-

  • m+n
  • m
  • n
  • m-n
उत्तर
m-n