Join Telegram Join Now
JAC Board Exam Prep Install Now

Chapter 4: प्राणी जगत

1. ऐसे जीव जो पानी की सतह पर उतराते रहते हैं, वे क्या कहलाते हैं?

  • नितलस्थ
  • पिलैजिक
  • प्लवकीय
  • उभयचरी
उत्तर
प्लवकीय

2. निम्न में से किसकी अनुपस्थिति में चिड़िया चमगादड़ से भिन्न होती है ?

  • समशीतोष्णता (समतापता)
  • चतुर्वेश्मी हृदय
  • श्वासनली
  • डायफ्राम
उत्तर
डायफ्राम

3. संघ पोरीफेरा का वर्गीकरण किस पर आधारित है ?

  • नालतंत्र
  • कंटिकाएँ
  • कोएनोसाइट्स का आकार
  • एस्कोसाइट्स
उत्तर
कंटिकाएँ

4. पक्षियों के वायु-कोष सहायक होते हैं।

  • रुधिर परिसंचरण में
  • ताप नियन्त्रण में
  • शरीर भार को कम करने में
  • शरीर को गर्म रखने में
उत्तर
शरीर भार को कम करने में

5. स्पंजों में ‘टोटीपोटेन्ट’ कोशिकाएँ होती हैं।

  • थीजोसाइट्स
  • ट्रोफोसाइट्स
  • आर्किओसाइट्स
  • कोएनोसाइट्स
उत्तर
आर्किओसाइट्स

6. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

  • दोमुँहा सर्प (इरिक्स जोनाई) में मुँह आगे तथा पीछे दोनों ओर होते हैं
  • बड़ों की अपेक्षा छोटे स्तनधारी प्राणियों की आधारी उपापचय दर (बी०एम०आर०) प्रायः अधिक होती है
  • फैसिओला हिपेटिका में गुदा द्वार तथा वास्तविक सीलोम नहीं पाया जाता
  • एड्रीनल ग्रन्थि से स्रावित हॉर्मोन्स को ‘जीवन-रक्षक’ हॉर्मोन्स भी कहते हैं
उत्तर
दोमुँहा सर्प (इरिक्स जोनाई) में मुँह आगे तथा पीछे दोनों ओर होते हैं

7. निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्रजीवी है?

  • फैसिओला
  • टीनिया
  • प्लैनेरिया
  • सिस्टोसोमा
उत्तर
प्लैनेरिया

8. क्लाइटेलम केंचुए के किन खण्डों में होता है?

  • 19, 20 तथा 21
  • 14, 15 तथा 16
  • प्रथम तीन खण्ड
  • अन्तिम तीन खण्ड
उत्तर
14, 15 तथा 16