Join Telegram Join Now
JAC Board Exam Prep Install Now

Chapter 4: एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा!

1 . शिवप्रसाद मिश्र जी की रचनाओं में किसके प्रति निष्ठा व्यक्त की गई है ?

  • काशी के प्रति
  • परिवार के प्रति
  • देश के प्रति
  • विश्व के प्रति
उत्तर
काशी के प्रति

2. टुन्नू ने कजरी दंगल में किसकी ओर से भाग लिया?

  • खोजवां बाजार वालों की
  • बजरहीड़ा वालों की ओर से
  • पलटन बाजार वालो की ओर से
  • लालबाग वालों की ओर से
उत्तर
बजरहीड़ा वालों की ओर से

3. शिवप्रसाद मिश्र जी का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • इलाहाबाद में
  • काशी में
  • लखनऊ में
  • दिल्ली में
उत्तर
काशी में

4.दुलारी द्वारा धोतियाँ नीचे डालने पर अली सगीर ने क्या किया ?

  • अली सगीर ने दुलारी के घर का नंबर मन ही मन नोट कर लिया
  • अली सगीर ने दुलारी से ऐसा करने से मना किया
  • अली सगीर ने दुलारी की शिकायत अंग्रेज अफसर से की
  • अली सगीर दुलारी को थाने-चलते के लिए कहने लगा
उत्तर
अली सगीर दुलारी को थाने-चलते के लिए कहने लगा

5. टुन्नू दुलारी के लिए क्या उपहार लाया था ?

  • पाँवों की पायल
  • गाँधी आश्रम में बनी खादी की धोती
  • गले का हार
  • कानों के झुमके
उत्तर
गाँधी आश्रम में बनी खादी की धोती

6. सुचिताच” किस विधा की रचना है ?

  • कहानी की
  • कविता की
  • निबंध की
  • उपन्यास की
उत्तर
उपन्यास की

7. टुन्नू की आँखों में किस कारण से आँसू भर आये थे ?

  • अपमान के कारण
  • चिंता के कारण
  • दुःख के कारण
  • ख़ुशी के कारण
उत्तर
अपमान के कारण

8. कजली” शब्द का क्या अर्थ है ?

  • एक प्रकार की कविता
  • एक प्रकार का भजन
  • एक प्रकार का गीत
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
एक प्रकार का गीत

9. शिवप्रसाद मिश्र जी की रचनाओं में किसके प्रति निष्ठा व्यक्त की गई है ?

  • परिवार के प्रति
  • देश के प्रति
  • काशी के प्रति
  • विश्व के प्रति
उत्तर
काशी के प्रति

10. टुन्नू ने किसे अपना उस्ताद बनाया था ?

  • भैरोहेला को
  • दुलारी को
  • खोजवाँ को
  • भैरवनाथ को
उत्तर
भैरोहेला को

11. टुन्नू कितने वर्ष का था ?

  • अठारह वर्ष का
  • सत्रह वर्ष का
  • इक्कीस वर्ष का
  • बीस वर्ष का
उत्तर
सत्रह वर्ष का

12. टुन्नू के हाथ में जो बंडल था उस बंडल में क्या लिपटा हुआ था ?

  • सूट
  • कुरता-पायजामा
  • खद्दर की एक साड़ी
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
खद्दर की एक साड़ी

13. ‘कजली क्या है’ ?

  • एक गाय का नाम है
  • एक राग का नाम है
  • एक पक्षी का नाम है
  • एक तरह का लोकगीत है
उत्तर
एक तरह का लोकगीत है

14. शिवप्रसाद मिश्र जी ने उच्च शिक्षा कहाँ से प्राप्त की थी ?

  • काशी-हिन्दू विश्वविद्यालय से
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय से
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
काशी-हिन्दू विश्वविद्यालय से

15. शिवप्रसाद मिश्र जी का जन्म कब हुआ था ?

  • 1911 ईसवीं में
  • 1925 ईसवीं में
  • 1915 ईसवीं में
  • 1962 ईसवीं में
उत्तर
1911 ईसवीं में

16. परीक्षा -पच्चीसी” रचना किस विधा में रचित है ?

  • गीत एवं व्यंग्यगीत में
  • कहानी में
  • एकांकी में
  • उपन्यास में
उत्तर
उपन्यास में

17. दुलारी किस सत्यता का सामना नहीं करना चाहती थी ?

  • कि टुन्नू उससे अच्छा गायक है
  • कि उसके मन में टुन्नू के प्रति प्यार है
  • कि टुन्नू उसको चाहता था
  • कि टुन्नू एक होनहार युवक है
उत्तर
कि उसके मन में टुन्नू के प्रति प्यार है