Join Telegram Join Now
JAC Board Exam Prep Install Now

Chapter 13 : मानवीय करुणा की दिव्या चमक

1 . मानवीय करुणा की दिव्य चमक ‘ पाठ के लेखक कौन हैं ?

  • स्वयं प्रकाश
  • मन्नू भंडारी
  • यतींद्र मिश्र
  • सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
उत्तर
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

2. आज वह नहीं है ‘ वाक्य में ‘ वह ‘ शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?

  • फादर के लिए
  • लेखक के लिए
  • कब्रगाह के लिए
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
फादर के लिए

3. फादर की अंतिम क्रिया कहाँ की गई ?

  • दिल्ली में
  • कश्मीरी गेट के निकलसन कब्रगाह में
  • यूरोप में
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
कश्मीरी गेट के निकलसन कब्रगाह

4. मानवीय करुणा की दिव्य चमक ‘ पाठ फादर की किस विशेषता को दर्शाता है ?

  • परोपकारी स्वभाव को
  • अहंकारी स्वभाव को
  • भावुक स्वभाव को
  •  इनमें कोई नहीं
उत्तर
परोपकारी स्वभाव को

5. नम आँखों को गिनना स्याही फैलाना है ‘ कथन का क्या आशय है ?

  • बहुत अधिक रोना
  • रो – रोकर आँखें काली करना
  • रोने वालों की संख्या का अनुमान न लगा सकना
  • रोते – रोते आँखों से काजल बहना
उत्तर
रोने वालों की संख्या का अनुमान न लगा सकना

6. फादर उत्सवों व संस्कारों में लेखक को किस भूमिका में नजर आते  थे ?

  • छोटे भाई की
  • बड़े भाई व पुरोहित की
  • गुरु की
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
बड़े भाई व पुरोहित की

7. फादर किसे राष्ट्रभाषा के रूप में देखना चाहते थे ?

  • अँग्रेजी को
  • हिन्दी को
  • गुजराती को
  • इनमें सभी
उत्तर
हिन्दी को

8. फादर के सांत्वना के जादू भरे शब्द किसका काम करते थे ?

  • रोशनी भरने का
  • सुस्ती का
  • अहंकार का
  • इनमें सभी
उत्तर
रोशनी भरने का

9 . फादर उत्सवों तथा संस्कारों में लेखक को किस तरह की भूमिका निभाते हुए लगते थे ?

  • लेखक के पिताजी की
  • बड़े भाई और पुरोहित की
  • विशेष अतिथि की
  • बड़े बुजुर्ग की
उत्तर
बड़े भाई और पुरोहित की

10. हर मौत दिखाती है जीवन को नई राह ‘ पंक्ति क्या भाव लिए हुए है ?

  • सांत्वना और शांति का
  • ईमानदारी और दुःख का
  • सुख और दुःख का
  • इनमें सभी
उत्तर
सांत्वना और शांति का

11. फादर की उपस्थिति लेखक को किस वृक्ष की छाया के समान लगती थी ?

  • बरगद
  • पीपल
  • तुलसी
  • देवदार
उत्तर
देवदार

12. कर्म के संकल्प से भरना ‘ पंक्ति लेखक ने किस महापुरुष के संबंध में लिखी है ?

  • परिमल के
  • फादर बुल्के के
  • पुरोहितों के
  • इनमें सभी
उत्तर
फादर बुल्के के

13.लेखक ने फादर कामिल बुल्के को क्या कहकर संबोधित किया है ?

  • मानवीय करुणा की दिव्य चमक
  • ईश्वरीय शक्ति
  • धर्म संस्थापक
  • राष्ट्र हितैषी
उत्तर
मानवीय करुणा की दिव्य चमकYZ

14. फादर की मृत्यु कैसे हुई थी ?

  • जहरबाद से
  • कर्क रोग से
  • साँप के काटने से
  • अस्थमा से
उत्तर
जहरबाद से

15. मुझे परिमल के वे दिन याद आते हैं ‘ यहाँ ‘ परिमल ‘ क्या है ?

  • सदन का नाम
  • मित्र का नाम
  • विद्यालय का नाम
  • साहित्यिक संस्था का नाम
उत्तर
साहित्यिक संस्था का नाम

16. लेखक के अनुसार , फादर की स्मृति सदैव किस प्रकार बनी रहेगी ?

  • देवदार वृक्ष के समान
  • ‘परिमल ‘ के समान स्मरणीय
  • पुरोहित के समान
  • यज्ञ की पवित्र अग्नि के समान
उत्तर
यज्ञ की पवित्र अग्नि के समान

17. फादर को याद करना कैसा संगीत सुनने जैसा है ?

  • उदास
  • हताश
  • उदास शांत
  • उदास अशांत
उत्तर
उदास शांत

18. फादर किस रोग से पीड़ित थे ?

  • जहरबाद से
  • बुखार से
  • दर्द से
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर
जहरबाद से

19. फादर का ताबूत गाड़ी में से किसने निकाला ?

  • कुछ पादरियों ने
  • रघुवंशजी के बेटे ने
  • राजेश्वर सिंह ने
  • इनमें सभी
उत्तर
इनमें सभी

2o. फादर को किसकी संज्ञा दी गई है ?

  • साधु की
  • संन्यासी की
  • पादरी की
  • इनमें सभी
उत्तर
संन्यासी की