Class 10 Hindi – Chapter 1: पद

Class 10 Hindi Chapter 1 (पद) Quiz

1. कवि के अनुसार जीव का परम लक्ष्य क्या है?

(A) धन प्राप्ति
(B) भगवान की भक्ति
(C) परिवार की सेवा
(D) लोकसेवा
Answer: (B) भगवान की भक्ति

2. सूरदास जी के पदों में किसकी महिमा का वर्णन किया गया है?

(A) शिवजी की
(B) राधा की
(C) श्रीकृष्ण की
(D) हनुमान की
Answer: (C) श्रीकृष्ण की

3. कवि के अनुसार गोपियाँ कौन सी बात नहीं समझ पातीं?

(A) प्रेम
(B) वैराग्य
(C) मोक्ष
(D) कर्म
Answer: (B) वैराग्य

4. गोपियाँ किससे कृष्ण को याद करती थीं?

(A) श्रीकृष्ण की मूर्ति से
(B) उद्धव के संदेश से
(C) श्रीकृष्ण की मुरली से
(D) राधा के गीतों से
Answer: (C) श्रीकृष्ण की मुरली से

5. ‘पद’ किस प्रकार की काव्य विधा है?

(A) वीर रस
(B) श्रृंगार रस
(C) हास्य रस
(D) करुण रस
Answer: (B) श्रृंगार रस

6. सूरदास जी के पदों का मुख्य आधार क्या है?

(A) ज्ञान
(B) योग
(C) भक्ति
(D) वैराग्य
Answer: (C) भक्ति

7. सूरदास जी के पदों में कृष्ण का कौन सा रूप वर्णित है?

(A) बाल रूप
(B) यौवन रूप
(C) राजा रूप
(D) ऋषि रूप
Answer: (A) बाल रूप

8. सूरदास जी का साहित्य किस भाषा में है?

(A) ब्रज भाषा
(B) अवधी
(C) संस्कृत
(D) हिंदी
Answer: (A) ब्रज भाषा

9. सूरदास के पदों में मुख्य रूप से किसकी पीड़ा व्यक्त की गई है?

(A) मथुरा की
(B) गोपियों की
(C) उद्धव की
(D) राधा की
Answer: (B) गोपियों की

10. सूरदास किस काल के कवि माने जाते हैं?

(A) भक्तिकाल
(B) रीतिकाल
(C) आधुनिक काल
(D) आदिकाल
Answer: (A) भक्तिकाल

11. गोपियाँ किनके प्रेम में आसक्त हो गईं हैं?

(A) उद्धव-प्रेम
(B) कृष्ण-प्रेम
(C) इनसे कोई नहीं
Answer: (B) कृष्ण-प्रेम

12. गोपियाँ कृष्ण के प्रति कैसी भावना रखती हैं?

(A) क्रोध की
(B) दया की
(C) कामना की
(D) कृपा की
Answer: (C) कामना की

13. कवि के अनुसार गोपियों का स्वभाव कैसा है?

(A) कठोर
(B) निंदनीय
(C) भोला
(D) मिथ्या
Answer: (C) भोला

14. गोपियों को छोड़कर कृष्ण कहाँ चले गए थे?

(A) बद्रिका
(B) मथुरा
(C) वृंदावन
(D) द्वारका
Answer: (B) मथुरा

15. कृष्ण का कौन सा संदेश लेकर उद्धव आए थे?

(A) प्रेम का
(B) विरह का
(C) उद्धार का
(D) वैराग्य का
Answer: (D) वैराग्य का

16. कवि ने किस पक्षी की तुलना गोपियों ने स्वयं से की है?

(A) मोर
(B) बया
(C) हंस
(D) सारिका
Answer: (D) सारिका

17. उद्धव कृष्ण का कौन सा संदेश लेकर आए थे?

(A) प्रेम संदेश
(B) विरह संदेश
(C) वैराग्य संदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (C) वैराग्य संदेश

18. उद्धव का संदेश सुनकर गोपियों की स्थिति कैसी हो गई?

(A) मौन धारण कर लिया
(B) विरह की आग जागी
(C) खुशी की आग जागी
(D) प्रेम की आग जागी
Answer: (B) विरह की आग जागी

19. उद्धव के आगमन की गोपियों ने किस पत्ते से की गई है?

(A) पीपल के पत्ते से
(B) नीम के पत्ते से
(C) आम के पत्ते से
(D) पलाश के पत्ते से
Answer: (C) आम के पत्ते से

20. उद्धव किन्हीं गोपियों से रहकर भी स्नेह का अर्थ न समझ सके?

(A) सुकुमारी से
(B) कृष्ण से
(C) ब्रज की गोपियों से
(D) इनमें से भी नहीं
Answer: (C) ब्रज की गोपियों से